LIVE

आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज : महाकुंभ मेला क्षेत्र 'नो व्हीकल जोन' घोषित, राहुल के खिलाफ मानहानि मामले में 24 फरवरी को अगली सुनवाई

11 February 2025 Breaking News Taza News Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय फ्रांस दौरा चल रहा है। इस दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पेरिस में आयोजित डिनर में पीएम मोदी का गले मिलकर स्वागत किया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी कि सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा करें, नहीं तो इजरायल-हमास सीजफायर को रद्द करने का प्रस्ताव रखा जाएगा।

आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज : महाकुंभ मेला क्षेत्र 'नो व्हीकल जोन' घोषित, राहुल के खिलाफ मानहानि मामले में 24 फरवरी को अगली सुनवाई

आज की ताजा खबर हिंदी न्यूज : महाकुंभ मेला क्षेत्र 'नो व्हीकल जोन' घोषित, राहुल के खिलाफ मानहानि मामले में 24 फरवरी को अगली सुनवाई

11 फरवरी 2025 ब्रेकिंग हिंदी न्यूज़ और मुख्य समाचार: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई। परिवादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब 24 फ़रवरी को मामले में अदालत सुनवाई करेगी जहां गवाह से जिरह होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीन दिवसीय फ्रांस दौरा चल रहा है। इस दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने पेरिस में आयोजित डिनर में पीएम मोदी का गले मिलकर स्वागत किया। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमास को चेतावनी दी कि सभी बंधकों को शनिवार दोपहर तक रिहा करें, नहीं तो इजरायल-हमास सीजफायर को रद्द करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई होगी। महाराष्ट्र के ठाणे में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे के अंदर एक महिला यात्री के मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार रात आठ बजकर 12 मिनट पर कलवा स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-कल्याण उपनगरीय ट्रेन में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

  • PM मोदी का फ्रांस में भव्य स्वागत।
  • ग्वाटेमाला में बस पुल से नीचे गिरी।
  • ग्वाटेमाला बस हादसे में 51 की मौत।
  • राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले की सुनवाई।

Feb 11, 2025 | 06:11 PM IST

मेरे आंकड़े गलत हुए तो इस्तीफा दे दूंगा: जगदंबिका पाल

भारतीय जनता पार्टी के सांसद जगदंबिका पाल ने भारत की आर्थिक विकास दर की तुलना दुनिया की कुछ अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि यदि उनके आंकड़े गलत हुए तो वह माफी मांगेंगे और सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे। केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए पाल ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की अर्थव्यवस्था का पुनरुत्थान हो रहा है। उत्तर प्रदेश के डुमरियागंज से लोकसभा सदस्य ने कहा कि दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था भारत है। उन्होंने पड़ोसी देशों और कई अन्य बड़ी अर्थव्यवस्थाओं की विकास दर की तुलना भारत की विकास दर से की।
Feb 11, 2025 | 06:06 PM IST

LoC पर दो जवान शहीद

Army Jawan Martyred: जम्मू के अखनूर में नियंत्रण रेखा पर एक धमाके में सेना के 2 जवान शहीद हो गए हैं। एक जवान घायल भी हुआ है। हमले में दोनों जवानों की हालत गंभीर थी और उन्हें उन्नत इलाज के लिए हवाई मार्ग से ले जाया गया था। लेकिन दोनों जवानों की जान नहीं बच सकी। सीमा पर गश्त के दौरान अखनूर सेक्टर के लालेली में संदिग्ध इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस विस्फोट में दोनों जवान शहीद हुए। घटना के बाद सैन्य जवान इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं। इस संबंध में सेना ने सूचना देते हुए कहा कि व्हाइट नाइट कोर दो वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और श्रद्धांजलि देता है।
Feb 11, 2025 | 05:27 PM IST

सोशल मीडिया के विनियमन के लिए कानून बनाया जाए: शिवसेना सांसद ने लोकसभा में मांग उठाई

शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने मंगलवार को लोकसभा में मांग उठाई कि सोशल मीडिया के विनियमन के लिए एक कानून बनाया जाए और ओटीटी मंचों पर आपत्तिजनक सामग्री को नियंत्रित किया जाए। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया की हाल में सामने आई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जारी विवाद का हवाला देते हुए महाराष्ट्र के ठाणे से सांसद म्हास्के ने कहा कि सरकार को सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा इस्तेमाल की जा रही भाषा पर संज्ञान लेना चाहिए। उन्होंने शून्यकाल में कहा, सोशल मीडिया और ओटीटी मंचों पर विषयवस्तु को नियंत्रित किए जाने की जरूरत है। शिवसेना सांसद ने मांग की कि इलाहाबादिया के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए और सोशल मीडिया पर सामग्री के विनियमन के लिए कड़ा कानून लागू किया जाना चाहिए।
Feb 11, 2025 | 04:43 PM IST

भारत-पाक सीमा के करीब खेत से ग्लॉक पिस्तौल दो मैगजीन बरामद

पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट खेत से एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार शाम को तलाशी अभियान चलाया और फिरोजपुर के कामलेवाला गांव से सटे एक खेत से एक ग्लॉक पिस्तौल, दो मैगजीन और 35 ग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि पिस्तौल, मैगजीन और नशीले पदार्थ पीले रंग की टेप की मदद से चिपकाए गए थे ।
Feb 11, 2025 | 04:19 PM IST

AAP विधायक अमानतुल्लाह खान की बढ़ीं मुश्किलें

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम उनकी तलाशी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि जल्द ही खान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (AAP) के ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जामिया नगर में अपराध शाखा के ऑपरेशन में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर (FIR) दर्ज की है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Feb 11, 2025 | 03:48 PM IST

भारत-मिस्र के सैनिकों का संयुक्त अभ्यास ‘साइक्लोन' राजस्थान में शुरू

भारत और मिस्र की सेनाओं की ‘स्पेशल फोर्स’ का संयुक्त अभ्यास सोमवार को राजस्थान के ‘महाजन फील्ड फायरिंग रेंज’ में शुरू हुआ। एक सैन्य प्रवक्ता के अनुसार अभ्यास 23 फरवरी तक चलेगा। सैन्य प्रवक्ता कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि ‘स्पेशल फोर्स’ के संयुक्त अभ्यास ‘साइक्लोन’ का तीसरा संस्करण महाजन में शुरू हुआ। शर्मा के अनुसार यह अभ्यास वार्षिक कार्यक्रम है, जो बारी-बारी से भारत और मिस्र में आयोजित किया जाता है। अभ्यास का पिछला संस्करण जनवरी 2024 में मिस्र में आयोजित हुआ था। एक बयान के मुताबिक इस अभ्यास में भारतीय सैन्य दल की तरफ से ‘स्पेशल फोर्स’ की दो बटालियनों के 25 सदस्य शामिल होंगे। मिस्र का दल भी 25 सदस्यीय होगा।
Feb 11, 2025 | 03:47 PM IST

मैं महाकुंभ गई हूं, वहां सब ठीक है: हेमा मालिनी

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने प्रयागराज महाकुंभ के आयोजन की व्यवस्था से जुड़े विपक्ष के दावों को खारिज करते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वहां सबकुछ ठीक है और वह खुद वहां जाकर यह देख चुकी हैं। उन्होंने बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह भी कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत से अब यमुना नदी की सफाई को लेकर उम्मीद की किरण दिख रही है। हेमा मालिनी ने कहा, ‘‘यह (यमुना की सफाई) मोदी की गारंटी है।’’ उत्तर प्रदेश के मथुरा से सांसद हेमा ने कहा, ‘‘मैं उत्तर प्रदेश से सांसद हूं, जहां भारत की महान सांस्कृतिक परंपरा का महाकुंभ चल रहा है।’’
उन्होंने कहा कि वह महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताती हैं। मशहूर अभिनेत्री ने विपक्षी सदस्यों की टोका-टोकी के बीच कहा, ‘‘वहां सबकुछ ठीक है, मैं वहां गई हूं।’’
Feb 11, 2025 | 03:46 PM IST

चित्रकूट में पानी के गड्ढे में डूबने से मजदूर की दो बेटियों की मौत

चित्रकूट जिले की सदर कोतवाली कर्वी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के नजदीक मंगलवार को पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक मजदूर दो बेटियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। सदर कोतवाली कर्वी के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मोहल्ला बलदाऊ गंज में रेलवे स्टेशन में कमरे और बाउंड्रीवाल के निर्माण के लिए गड्ढा खोदकर पानी इकट्ठा किया गया है। मंगलवार को दोपहर इसके पानी में डूबकर वहीं मजदूरी कर रहे मजदूर नीलू की दो बेटियों संध्या उर्फ कल्ली (सात) और सुधा (तीन) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि गड्ढे से दोनों बच्चियों के शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।
Feb 11, 2025 | 03:46 PM IST

पंजाबः भारत-पाक सीमा के करीब एक खेत से ग्लॉक पिस्तौल, दो मैगजीन बरामद

पंजाब के फिरोजपुर जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा के निकट खेत से एक पिस्तौल और दो मैगजीन बरामद की गई। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक खुफिया सूचना के आधार पर सोमवार शाम को तलाशी अभियान चलाया और फिरोजपुर के कामलेवाला गांव से सटे एक खेत से एक ग्लॉक पिस्तौल, दो मैगजीन और 35 ग्राम संदिग्ध नशीले पदार्थ बरामद किए। अधिकारी ने बताया कि पिस्तौल, मैगजीन और नशीले पदार्थ पीले रंग की टेप की मदद से चिपकाए गए थे ।
Feb 11, 2025 | 03:44 PM IST

हिमाचल के श्रद्धालुओं की बस पलटी, 15 लोग घायल

सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह हिमाचल प्रदेश के शिमला से आए श्रद्धालुओं की पर्यटक बस एक पुलिया से टकराकर गड्ढे में पलट गई, जिससे उसमें सवार 15 यात्री घायल हो गए।
बस में कुल 22 यात्री सवार थे। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की त्वरित कार्रवाई से सभी घायलों को बचा लिया गया। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिंहपुर पहुंचाया गया। घायलों में अंजना शर्मा, चंद्रकांता, लक्ष्मी, गीता देवी समेत अन्य श्रद्धालु शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल एक महिला श्रद्धालु सुषमा भारद्वाज को आंतरिक चोटों की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर किया गया है।
Feb 11, 2025 | 03:39 PM IST

‘परीक्षा पे चर्चा’ में अपना अनुभव बताएंगी दीपिका पादुकोण, पीएम मोदी ने शेयर किया प्रोमो

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 8वें संस्करण के दूसरे एपिसोड में छात्रों से बात करती नजर आएंगी। पीएम ने एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री छात्रों से बात करती नजर आईं। एक्स हैंडल पर ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दूसरे एपिसोड के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए पीएम ने लिखा, “एग्जाम वॉरियर्स के चर्चा किए जाने वाले सबसे आम विषयों में से एक मानसिक स्वास्थ्य और तंदुरुस्ती है, इसलिए इस साल की ‘परीक्षा पे चर्चा’ में इस विषय पर विशेष रूप से एक एपिसोड है, जो कल 12 फरवरी को प्रसारित होगा।” पीएम मोदी ने अभिनेत्री के एपिसोड में शामिल होने की जानकारी देते हुए आगे लिखा, “हमारे साथ दीपिका पादुकोण हैं, जो इस विषय के बारे में बहुत भावुक हैं और इस पर बात कर रही हैं। शेयर किए गए प्रोमो वीडियो में दीपिका न केवल अपने अनुभव को शेयर करती हैं, बल्कि वह छात्रों को यह भी बताती नजर आईं कि इस समस्या से बाहर कैसे निकलें। दीपिका खुद मानसिक स्वास्थ्य की समस्या की शिकार रह चुकी हैं। इससे पहले दीपिका ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ के 8वें संस्करण में ‘मानसिक स्वास्थ्य’ पर छात्रों से बात करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। इंस्टाग्राम पर प्रोमो को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कहा कि वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। दीपिका पादुकोण मानसिक स्वास्थ्य को लेकर अक्सर लोगों को जागरूक करती नजर आती हैं। ऐसे में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया।
Feb 11, 2025 | 03:38 PM IST

बिहार में विपक्ष का गठबंधन चुनाव तक नहीं रह पाएगा : सांसद राजेश वर्मा

एनडीए में शामिल लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के सांसद राजेश वर्मा ने विपक्ष की एकता पर सवाल उठाते हुए कहा कि विपक्ष कितना एक है, यह लोकसभा चुनाव के समय भी पता चला, दिल्ली चुनाव में भी पता चल गया और आने वाले बिहार चुनाव में यह गठबंधन रहेगा या नहीं, यह भी पता चल जाएगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि विपक्ष के महागठबंधन को पहले खुद तय कर लेना चाहिए कि उसमें कौन है और कौन नहीं है। आने वाले समय में विपक्ष गठबंधन के एक-दो घटक दल तो एनडीए के साथ आ जाएंगे और जो बचेंगे, उनमें आपसी सिर-फुटौव्वल शुरू हो जाएगा। पत्रकारों से बातचीत के दौरान खगड़िया के सांसद राजेश वर्मा ने मंगलवार को कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में विपक्ष का सूपड़ा साफ हो जाएगा और एनडीए 225 सीटों के साथ पूरी तरह से सत्ता में आएगी। दिल्ली विधानसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि दिल्ली में हमारी पार्टी हारी जरूर है, लेकिन हमने 50 हजार से ज्यादा वोट लाए हैं। हमारा संगठन और मजबूत हुआ है।
Feb 11, 2025 | 03:20 PM IST

'आप' विधायक अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस चला रही जॉइंट ऑपरेशन

आम आदमी पार्टी के ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की जॉइंट टीम उनकी तलाशी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि जल्द ही खान को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी (आप) के ओखला विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ जामिया नगर में अपराध शाखा के ऑपरेशन में बाधा डालने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है। सोमवार को क्राइम ब्रांच ने एक अपराधी को पकड़ने के लिए जामिया क्षेत्र में छापेमारी की थी, लेकिन विधायक अमानतुल्लाह खान की मदद से अपराधी शाहबाज खान भागने में सफल रहा। पुलिस का आरोप है कि खान और उनके समर्थकों ने जानबूझकर कानून प्रवर्तन प्रयासों में हस्तक्षेप किया, जिसके परिणामस्वरूप अपराधी फरार हो गया।
Feb 11, 2025 | 03:19 PM IST

महाकुंभ जा रही तीन महिला श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत

प्रयागराज जिले के उतरांव थाना अंतर्गत नागनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास मंगलवार को महाकुंभ में स्नान करने जा रहीं तीन श्रद्धालुओं की अज्ञात वाहन से कुचलने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उतरांव थाने के थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि नागनाथपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुबह साढ़े पांच बजे एक पेट्रोल पंप पर बस रोक दी गई जिसमें से कई श्रद्धालु नीचे उतर गए। इसी दौरान तीन महिलाएं सड़क पर बने डिवाइडर के पास चली गईं।
Feb 11, 2025 | 03:18 PM IST

जम्मू-कश्मीर के डोडा में दो महीने के लिए ड्रोन पर प्रतिबंध

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में ड्रोन के भंडारण, उपयोग और परिवहन पर दो महीने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। ड्रोन के दुरुपयोग को रोकने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है ताकि राष्ट्रविरोधी तत्वों द्वारा इनका इस्तेमाल न किया जा सके। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को इस प्रतिबंध से छूट दी गई है। वहीं, विभिन्न सरकारी विभागों को मानचित्रण, सर्वेक्षण, निर्माण कार्यों की निगरानी और कृषि जैसे कार्यों के लिए ड्रोन का उपयोग करने से पहले उचित अनुमति लेने का निर्देश दिया गया है।
Feb 11, 2025 | 03:18 PM IST

अमरनाथ यात्रा से पहले आपदा संभावित क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश

जम्मू-कश्मीर सरकार ने वार्षिक अमरनाथ यात्रा शुरू होने से पहले दोनों मार्गों पर आपदा संभावित क्षेत्रों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मुख्य सचिव अटल दुल्लू ने श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की 14वीं उच्च स्तरीय समिति की बैठक में अनंतनाग और गांदरबल के उपायुक्तों को यह निर्देश दिए। अमरनाथ यात्रा की तैयारियों पर चर्चा के लिए सोमवार को यह बैठक आयोजित की गई थी। अमरनाथ गुफा में स्थित प्राकृतिक रूप से बने बर्फ के शिवलिंग के दर्शन के लिए पिछले साल 5.12 लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंचे थे। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि अनंतनाग जिले में 48 किमी लंबे परंपरागत नुनवान-पहलगाम मार्ग और गांदरबल जिले में बालटाल मार्ग पर आपदा संभावित क्षेत्रों को चिह्नित किया जाए और इन क्षेत्रों में तंबू (टेंट) न लगाया जाए।
Feb 11, 2025 | 03:17 PM IST

पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का निधन

उत्तर प्रदेश कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अजय राज शर्मा का सोमवार देर रात को नोएडा के कैलाश अस्पताल में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे। उनके बेटे यश शर्मा ने यह जानकारी दी। यश ने बताया कि 1966 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रहे शर्मा कई बीमारियों से ग्रस्त थे। उन्हें 25 जनवरी को गंभीर हालत में नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि उपचार के दौरान देर रात उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि उन्हें सांस लेने में परेशानी थी और वह मधुमेह तथा रक्तचाप से भी पीड़ित थे।
Feb 11, 2025 | 03:16 PM IST

भगवंत मान ने आप की पंजाब इकाई में असंतोष के कांग्रेस के दावों को खारिज किया

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) की प्रदेश इकाई में असंतोष के कांग्रेस के दावे को खारिज किया और कहा कि उनके नेता तथा कार्यकर्ता पार्टी के प्रति समर्पित हैं। उनकी यह टिप्पणी पार्टी की पंजाब इकाई में असंतोष की अटकलों के बीच आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा आज दिल्ली के कपूरथला हाउस में मुख्यमंत्री मान, पंजाब के मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक किए जाने के बाद आई। मान ने कहा कि बैठक के दौरान केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पंजाब के सभी मंत्रियों और विधायकों को धन्यवाद दिया। कांग्रेस की पंजाब इकाई के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने हाल में दावा किया था कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी के 30 से अधिक विधायक उनकी पार्टी के संपर्क में हैं और पाला बदल सकते हैं।
Feb 11, 2025 | 03:08 PM IST

सरकार के आदेश के बाद ‘इंडिया गॉट लैटेंट' के विवादास्पद एपिसोड को ‘ब्लॉक' किया गया

सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर ‘इंडिया गॉट लैटेंट’ के उस एपिसोड को ‘ब्लॉक’ कर दिया गया है, जिसमें रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियां थीं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रणवीर इलाहाबादिया की अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों वाले ‘इंडिया हैज लैटेंट’ एपिसोड को भारत सरकार के आदेश के बाद यूट्यूब पर ‘ब्लॉक’ कर दिया गया है।’’ हास्य कलाकार समय रैना के यूट्यूब रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ में माता-पिता और यौन संबंधों को लेकर इलाहाबादिया की विवादास्पद टिप्पणी के बाद उन्हें हर तरफ से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। सोशल मीडिया पर सोमवार को उनकी यह टिप्पणी खूब प्रसारित हुई। बीयरबाइसेप्स’ के नाम से मशहूर यूट्यूबर ने बाद में अपने अपनी इस चूक के लिए माफी मांगी और यह भी कहा कि उन्होंने शो के निर्माताओं से विवादास्पद खंड को हटाने के लिए कहा है।
Feb 11, 2025 | 03:04 PM IST

उत्तर प्रदेश की ‘डबल इंजन' सरकार कर रही है ‘डबल ब्लंडर': अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रयागराज महाकुंभ की व्यवस्था में कथित खामियों और कई स्थानों पर यातायात जाम होने का हवाला देते हुए मंगलवार को लोकसभा में कहा कि वहां की तस्वीरें देखकर सनातन धर्म को मानने वाले हर व्यक्ति को बहुत दुख पहुंचा है। उन्होंने लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए यह आरोप भी लगाया कि उत्तर प्रदेश की ‘डबल इंजन’ सरकार ‘डबल ब्लंडर’ कर रही है। यादव ने आरोप लगाया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बजट में कोई रोडमैप नहीं दिखाई देता है। उन्होंने अमेरिका से वापस भेजे गए ‘अवैध’ भारतीय प्रवासियों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘क्या पिछले 10 बजट इसलिए बनाए गए थे कि दुनिया यह देखे कि भारत के लोग हाथों में हथकड़ी और पैरों में बेड़ियां बांधकर भेजे गए।’’
Feb 11, 2025 | 02:11 PM IST

VVIP ट्रीटमेंट लेने वाले महाकुंभ को लेकर कर रहे हैं दुष्प्रचार: CM योगी का विपक्ष पर न‍िशाना

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष की ओर से महाकुंभ को लेकर लगाए जा रहे आरोपों पर मंगलवार को कहा कि कुछ लोग इसे वीआईपी स्नान से जोड़कर भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन सच यह है कि महाकुंभ समरसता और आस्था का संगम है, जहां जाति, धर्म, भाषा, क्षेत्र के भेदभाव को खत्म करके सभी श्रद्धालु एक साथ जुड़ते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्रकार की नकारात्मकता फैलाने वाले वही लोग हैं जिन्होंने जीवन भर अति विशिष्ट व्यक्तियों को मिलने वाली सुविधाएं भोगीं (वीवीआईपी ट्रीटमेंट) हैं और अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक रास्ता खोलने का प्रयास किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
Feb 11, 2025 | 02:10 PM IST

प्रेशर बम की चपेट में आने से जवान घायल

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का जवान घायल हो गया। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में प्रेशर बम की चपेट में आने से सीआरपीएफ की 231 वाहिनी के प्रधान आरक्षक एमएन शुक्ला घायल हो गए। उन्होंने बताया कि जगरगुंडा क्षेत्र में सीआरपीएफ की 231 वाहिनी के जवानों को गश्त पर रवाना किया गया था। दल जब अभियान से वापस लौट रहा था तब शुक्ला का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर बम के ऊपर चला गया, इससे बम में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद घायल जवान को वहां से निकाला गया और स्थानीय अस्पताल भेजा गया। घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है। दंतेवाड़ा और सुकमा सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए माओवादी अक्सर सड़कों और जंगल में कच्ची पगडंडियों पर बारूदी सुरंग लगाते हैं। इस क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा बिछाए गए ऐसे प्रेशर बम की चपेट में आने से आम नागरिकों को भी नुकसान पहुंचा है।
Feb 11, 2025 | 01:50 PM IST

माघी पूर्णिमा स्नान से पहले प्रयागराज में जाम ही जाम

Feb 11, 2025 | 01:39 PM IST

राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में हुई सुनवाई

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व रायबरेली सांसद राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि मामले में एमपी/एमएलए की विशेष अदालत में मंगलवार को सुनवाई हुई। परिवादी विजय मिश्रा के अधिवक्ता संतोष कुमार पाण्डेय ने बताया कि अब 24 फ़रवरी को मामले में अदालत सुनवाई करेगी जहां गवाह से जिरह होगी।कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी व भाजपा नेता विजय मिश्रा ने वर्ष 2018 में राहुल गांधी के विरुद्ध मान हानि का परिवाद एमपी/एमएलए अदालत में दर्ज कराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की थी जिससे वह आहत हुए हैं।
Feb 11, 2025 | 01:19 PM IST

इंफाल पश्चिम और तेंगनौपाल जिलों से नौ उग्रवादी गिरफ्तार

सुरक्षा बलों ने मणिपुर के इंफाल पश्चिम और तेंगनौपाल जिलों से नौ उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित संगठन कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी के दो उग्रवादियों को सोमवार को इंफाल पश्चिम जिले के रूपमहल टैंक इलाके से गिरफ्तार किया गया। वे रूपमहल टैंक क्षेत्र में जबरन वसूली की गतिविधियों में शामिल थे।एक अन्य अभियान में सुरक्षा बलों ने प्रतिबंधित संगठन यूनाइटेड नेशनल लिबरेशन फ्रंट (कोइरेंग) और पीआरईपीएके के दो उग्रवादियों को रविवार को तेंगनौपाल जिले से गिरफ्तार किया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि सुरक्षा बलों ने तेंगनौपाल जिले के एल मिनौ रिजलाइन से प्रतिबंधित समूह केसीपी (ताइबंगांबा) के पांच सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
Feb 11, 2025 | 01:18 PM IST

वायनाड में जंगली हाथी की मौत

केरल के ऊंचाई वाले जिले में मंगलवार सुबह एक हाथी मृत पाया गया। एक वन अधिकारी ने बताया कि इरुलम गांव के दलदली क्षेत्र में सुबह करीब साढ़े पांच बजे एआई विद्युत बाड़ के पास मृत हाथी पाया गया। वन्यजीवों की गतिविधि का पता लगाने के लिए एआई विद्युत बाड़ लगायी गया था। अधिकारी ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही हाथी की मौत का वास्तविक कारण पता चल पाएगा।
Feb 11, 2025 | 12:54 PM IST

केजरीवाल संग भगवंत मान की बैठक

आम आदमी पार्टी (आप) की पंजाब इकाई में असंतोष की अफवाहों के बीच पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के कपूरथला हाउस में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्रियों और विधायकों के साथ बैठक जारी है। पार्टी नेताओं के अनुसार, चर्चा हाल में हुए दिल्ली चुनाव में आप के प्रदर्शन की समीक्षा और 2027 के पंजाब विधानसभा चुनाव की योजना बनाने पर केंद्रित है। बैठक में पंजाब से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा और संदीप पाठक समेत वरिष्ठ नेता भी शामिल हो रहे हैं। पंजाब के संगरूर से विधायक नरिंदर कौर ने अंदरूनी असंतोष की खबरों को खारिज करते हुए इसे एक नियमित बैठक बताया। उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल्ली में लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं और एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। पंजाब और दिल्ली दोनों जगहों पर ऐसी बैठकें पहले भी हो चुकी हैं।’’
Feb 11, 2025 | 12:53 PM IST

आंध्र प्रदेश में एक मेडिकल छात्र ने आत्महत्या की

आंध्र प्रदेश के काकीनाडा स्थित रंगाराय मेडिकल कॉलेज के 23 वर्षीय छात्र ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को अपने छात्रावास में आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि छात्र की पहचान आर. साई राम के रूप में हुई है। उसने अपने छात्रावास के कमरे में आत्महत्या कर ली, जब कमरे में उसके साथ रहने वाला एक अन्य छात्र दूसरे कमरे में पढ़ाई कर रहा था।
Feb 11, 2025 | 11:10 AM IST

बहराइच में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने कार को मारी टक्कर, मासूम समेत 5 की मौत

उत्तर प्रदेश के बहराइच में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार एक मासूम समेत 5 की मौत हो गई। बता दें कि दो वाहनों के बीच भीषण टक्कर के बाद तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोगों की अस्पताल में मौत हुई। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से गांव में कोहराम मचा है। छुट्टी पर आया जवान अपने माता, पिता, पत्नी बच्चों के साथ लखनऊ जा रहा था।
Feb 11, 2025 | 11:00 AM IST

जबलपुर में प्रयागराज से लौट रही मिनी बस और ट्रक के बीच भिड़ंत; 7 की मौत

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में प्रयागराज से लौट रहे यात्रियों से भरी मिनी बस की ट्रक से टक्कर में सात यात्रियों की मौत हो गई।
Feb 11, 2025 | 10:20 AM IST

आक्रोशित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के तोड़े शीशे

महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की भीड़ के कारण बिहार के मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कथित तौर पर ट्रेन में नहीं चढ़ पाने से आक्रोशित लोगों ने स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के वातानुकूलित (एसी) डिब्बे के शीशे तोड़ दिये। बिहार पुलिस द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘10 फरवरी की शाम मधुबनी रेलवे स्टेशन पर कुछ यात्रियों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के एसी डिब्बे के शीशे तोड़े जाने की सूचना प्राप्त हुई।’’ बयान में कहा गया कि सूचना प्राप्त होते ही पुलिस तत्काल रेलवे स्टेशन पर पहुंची जहां स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस जयनगर से प्रयागराज जाने के क्रम में मधुबनी रेलवे स्टेशन पर रुकी।
Feb 11, 2025 | 10:03 AM IST

महाकुंभ मेला क्षेत्र 'नो व्हीकल जोन' घोषित

प्रयागराज महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व को देखते हुए प्रशासन ने विशेष यातायात व्ययवस्था लागू की है। इसके अंतर्गत, 11 फरवरी 2025 को सुबह चार बजे से संपूर्ण मेला क्षेत्र को ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक, प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं के निजी और सार्वजनिक वाहनों को 11 फरवरी को सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा ताकि शहर में यातायात अव्यवस्था नहीं हो और श्रद्धालु पैदल सुगमता से स्नान घाटों तक पहुंच सकें।


उन्होंने बताया कि श्रद्धालुओं के आवागमन को सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने 11 फरवरी की शाम पांच बजे से पूरे प्रयागराज शहर को भी ‘नो व्हीकल जोन’ घोषित किया है। केवल आपातकालीन सेवाओं को इस प्रतिबंध से छूट दी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक, मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुरक्षित निकासी सुनिश्चित करने के लिए यह विशेष यातायात योजना 12 फरवरी को स्नान संपन्न होने तक लागू रहेगी। मेले में कल्पवास कर रहे श्रद्धालुओं के वाहनों पर भी यह नियम लागू रहेगा।
Feb 11, 2025 | 09:16 AM IST

लोकल ट्रेन के अंदर मोबाइल फोन में विस्फोट

महाराष्ट्र के ठाणे में एक लोकल ट्रेन के महिला डिब्बे के अंदर एक महिला यात्री के मोबाइल फोन में विस्फोट हो गया, जिससे कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सोमवार रात आठ बजकर 12 मिनट पर कलवा स्टेशन पर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)-कल्याण उपनगरीय ट्रेन में हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।
Feb 11, 2025 | 08:09 AM IST

ग्वाटेमाला बस हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़कर 55 हुआ

ग्वाटेमाला बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 55 हो गई है। सार्वजनिक मंत्रालय के जांचकर्ताओं ने बताया कि घटनास्थल से 53 शव बरामद किए गए हैं और सैन जुआन डी डिओस अस्पताल ने पुष्टि की है कि वहां लाए गए दो यात्रियों की भी मौत हो गई है।
Feb 11, 2025 | 07:56 AM IST

पंजाब में आप सरकार कभी भी गिर सकती है: बृजभूषण सिंह

पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को दावा किया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार कभी भी गिर सकती है और अरविंद केजरीवाल फिर कभी चुनाव नहीं जीत पाएंगे।
Feb 11, 2025 | 07:50 AM IST

अमेरिका के एरिजोना में आपस में टकराए विमान

अमेरिका से एक बार फिर विमानों के टकराव की सूचना सामने आ रही है। एरिजोना के स्कॉट्सडेल एयरपोर्ट पर दो विमान आपस में टकरा गए जिसकी वजह से कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं।
Feb 11, 2025 | 07:29 AM IST

महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगा श्रद्धालुओं का तांता

Feb 11, 2025 | 07:01 AM IST

दिल्ली में रविदास जयंती पर अवकाश

दिल्ली सरकार ने रविदास जयंती के उपलक्ष्य पर 12 फरवरी को अवकाश की घोषणा की है। सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है, ‘‘दिल्ली के उपराज्यपाल, बुधवार 12 फरवरी 2025 को गुरु रविदास जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार के सभी सरकारी कार्यालयों, निकायों और सार्वजनिक उपक्रमों में अवकाश घोषित करते हैं।’’
Feb 11, 2025 | 06:15 AM IST

मुंबई से 3 संदिग्ध बांग्लादेशियों की हुई गिरफ्तार, जांच में जुटे पुलिस अधिकारी

Feb 11, 2025 | 05:54 AM IST

महाकुंभ जाने वाली सड़कें जाम

महाकुंभ में बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने के कारण भारी भीड़ से निपटने के लिये रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने श्रद्धालुओं के वास्ते कई नयी व्यवस्थाएं की हैं तथा कई क्षेत्रों में यातायात जाम और अन्य परेशानियों के बावजूद महाकुंभ नगर तथा वाराणसी में लोगों के पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited