Tricolor: सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में युद्ध स्मारक पर 70 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया, देखें वीडियो

Tricolor in Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास अजोट युद्ध स्मारक पर 70 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया है।

Indian Flag in Punch Jammu Kashmir

अजोट युद्ध स्मारक पर 70 फुट ऊंचा तिरंगा फहराया गया है

भारतीय सेना ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से गुरूवार को पुंछ के शहीद नायकों के सम्मान में युद्ध स्मारक में 70 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया। रक्षा प्रवक्‍ता ने कहा कि तिरंगा भारतीय सेना ने फ्लैग फाउंडेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से स्थापित किया। 93 इन्फैंट्री ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर राजेश बिष्ट द्वारा राष्ट्रीय ध्वज पुंछ के लोगों को समर्पित किया गया।

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या है अंतर, आसान भाषा में समझें नियम

सेना ने कहा, 'इस कार्यक्रम में सीआरपीएफ और जेकेपी के साथ-साथ भारतीय सेना के जवानों ने भी हिस्सा लिया और ध्वज फहराया गया, जबकि पुंछ जिले के तीन स्थानीय स्कूलों के छात्रों ने राष्ट्रगान गाया।'

इस मौके पर बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और पूर्व सैनिक भी मौजूद रहे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited