एमपी के बालाघाट में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 3 महिला नक्सली ढेर

Women Naxals Killed: मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली। हॉक फोर्स और पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गईं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह जानकारी दी।

Naxal

बालाघाट में तीन महिला नक्सली ढेर। -फाइल फोटो

Women Naxals Killed: मध्य प्रदेश के बालाघाट में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षाबलों को को बड़ी कामयाबी मिली है। हॉक फोर्स और पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में तीन महिला नक्सली मारी गईं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बुधवार को यह जानकारी दी। बस्तर के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रविवार सुबह जंगल में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में 12 नक्सली मारे गए। पुलस का कहना है कि इस मुठभेड़ में दो जवान भी वीरगति को प्राप्त हुए जबकि दो अन्य घायल हुए। नक्सलियों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

अभी और विवरण की प्रतीक्षा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि राज्य पुलिस की नक्सल विरोधी ‘हॉक फोर्स’ और स्थानीय पुलिस टीमों ने छत्तीसगढ़ सीमा के पास जंगली इलाके में चलाए गए अभियान में हिस्सा लिया। डाबर ने बताया कि मुठभेड़ सुबह जिला मुख्यालय से लगभग 90 किलोमीटर दूर एक इलाके में हुई और इस संबंध में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

हथियार भी बरामद

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, 'हॉक फोर्स और पुलिस ने गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुपखर वन रेंज में रोंडा वन शिविर के पास मुठभेड़ में तीन खूंखार महिला नक्सलियों को मार गिराया।' इसमें कहा गया है कि पुलिस ने एक इंसास राइफल, एक सेल्फ-लोडिंग राइफल (एसएलआर) और एक .303 राइफल के अलावा आवश्यक दैनिक उपयोग की वस्तुएं बरामद की हैं। बयान के मुताबिक, मुठभेड़ में कुछ नक्सली घायल हो गए, लेकिन वे भागने में सफल रहे। इसमें में कहा गया है कि पुलिस की 12 टीम उन्हें पकड़ने के लिए तलाश अभियान चला रही हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited