Tom Cruise को फिर से हुआ प्यार!! Elsina Khayrova संग बिता रहे हैं रोमांटिक वक्त

Tom Cruise-Elsina Khayrova love affair: हॉलीवुड कलाकार टॉम क्रूज (Tom Cruise) यूं तो अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से लोगों के बीच चर्चाएं बटोरते हैं लेकिन इस दफा उनके अफेयर की खबरें लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई हैं। खबरों की मानें तो टॉप क्रूज को फिर से प्यार हो गया है। वो इन दिनों एल्सिना खैरोवा (Elsina Khayrova) को डेट कर रहे हैं।

Elsina Khayrova Tom Cruise Love Affair

Elsina Khayrova Tom Cruise Love Affair

Tom Cruise-Elsina Khayrova love affair: हॉलीवुड हैंडसम हंक टॉम क्रूज को एक बार फिर से मोहब्बत हो गई है। हॉलीवुड एक्टर टॉम इन दिनों रशियन हसीना एल्सिना खैरोवा को डेट कर रहे हैं, जो 61 साल की हैं। इन दोनों की मुलाकात कुछ दिनों पहले ही हुई थी, जिसके बाद इन दोनों के बीच रोमांटिक रिश्ता शुरू हो गया। हॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने द डेली मेल को जानकारी दी है कि टॉम और एल्सिना खैरोवा के करीबी लोगों को इनके रिश्ते के बारे में पता है। पिछले कुछ दिनों से ये दोनों काफी रोमांटिक वक्त बिता रहे हैं ताकि एक-दूसरे को समझ पाएं। इस दौरान ये दोनों इस बात का भी ख्याल रख रहे हैं कि ये मीडिया के सामने न आएं। टॉम और एल्सिना दोनों नहीं चाहते हैं कि मीडिया इन्हें साथ में कैमरे में कैद करे।

रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया है कि टॉम और एल्सिना दिन-रात एक-दूसरे के साथ वक्त बिताने की कोशिश कर रहे हैं। इन्हें एक-दूसरे की कम्पनी काफी पसंद है। टॉम इस वक्त 61 साल के हैं और एल्सिया केवल 36 साल की हैं। इन दोनों के बीच अच्छा खासा एक गैप है लेकिन इन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। लोगों का मानना है कि इन दोनों का इश्क उम्र की सीमा नहीं देख रहा है।

टॉम क्रूज और एल्सिया के अफेयर की बातें पहली दफा तब फैली थीं जब ये मेफेयर नेबरहुड पार्टी अटैंड करने के लिए बीते साल साथ में पहुंचे थे। इस पार्टी में दोनों एक-दूसरे के साथ ही वक्त बिता रहे थे। पार्टी में मौजूद दूसरे लोगों का कहना था कि ये दोनों चाहकर भी अलग नहीं हो पा रहे थे, जिस कारण लोगों को शक हुआ, जो जल्द ही सच में तब्दील हो गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वर्ल्ड सिनेमा (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited