राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा में हो रही जुबानी जंग, बोलीं - '2 दिन रूक जा तुझे करारा जवाब मिलेगा'

Sherlyn chopra and rakhi sawant war of words: शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। अब राखी सावंत, साजिद खान की सपोर्ट में उतर आई हैं। इतना ही नहीं राखी सोशल मीडिया पर जमकर शर्लिन का मजाक उड़ा रही हैं।

rakhi sawant and sherlyn chopra

rakhi sawant and sherlyn chopra

Rakhi Sawant Mimic Sherlyn chopra: बिग बॉस-16 में साजिद खान की एंट्री के बाद से ही एक बार फिर #MeToo कैंपेन ने हवा पकड़ ली है। कई सेलेब्स साजिद के विरोध में उतरे हैं और उनको शो से बाहर करने की मांग कर रहे हैं। बहुत सी अभिनेत्रियां सामने आकर साजिद के बारे में मीडिया में कई खुलासे करते हुए गंभीर आरोप भी लगा रही हैं। इन्हीं में से एक शर्लिन चोपड़ा हैं जिन्होंने साजिद खान के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया है। हालांकि अभिनेत्री का दावा है कि मुंबई पुलिस ने साजिद खान के खिलाफ बयान दर्ज करने को लेकर उन्हें सपोर्ट नहीं कर रही है। शर्लिन के इस बयान के बाद राखी सावंत, साजिद खान की सपोर्ट में उतर आई हैं। इतना ही नहीं राखी सावंत सोशल मीडिया पर जमकर शर्लिन चोपड़ा का मजाक उड़ा रही हैं।

राखी सावंत ने उड़ाया शर्लिन चोपड़ा का मजाक

शर्लिन चोपड़ा के साजिद खान को लेकर दिए गए बयानों के बाद अब राखी सावंत ने मीडिया के सामने अभिनेत्री का मजाक बनाया है। साजिद को अपना भाई बताते हुए राखी ने दावा किया था कि, 'पुलिस क्यों देगी साथ जब साजिद दोषी है ही नहीं। तुम मेकअप चार किलो का लगाकर, साड़ी पहन कर, मीडिया के सामने दूसरों पर दोष लगाती हो। शर्म नहीं आती है तुम्हें? चुल्लू भर पानी में डूब क्यों नहीं जाती तुम?'

'मर्लिन खोपड़ा किसी ना किसी पर साल में 1-2 रेप का आरोप किसी ना किसी पर लगा ही देती है। छेड़ने जैसे कपड़े पहनकर सामने आती है और बोलती है कोई तो झेड़ो..। ये लेडी कहीं से नहीं है। सब आर्टिस्ट की तो एक दो फिल्में आती हैं। मैं तो सुपरस्टार्स हूं बिग बॉस की रियलिटी शोज की, सॉन्ग की, मीडिया की फेवरेट हूं... लेकिन तुम्हारा तो साल में एक-दो रेप केस आता है। पुलिसवालों मेरी कोई तो रेप केस ले लो बोलती है। 2-3 दिन रूक जा तुझे करारा जवाब मिलेगा। ऐसे जवाब कि जिंदगी में मीडिया के सामने आना भूल जाएगी।'

शर्लिन चोपड़ा ने किया पलटवार और राखी की पर्सनल लाइफ पर कसा तंज

राखी के इस बयान के बाद शर्लिन चोपड़ा ने उनपर पर पलटवार करते हुए ड्रामा क्वीन को गंजा बुलाया है। शर्लिन ने राखी की पर्सनल लाइफ पर पलटवार करते हुए कहा, 'आदिल से पहले उसके जितने भी बॉयफ्रेंड थे वो सब टाइमपास थे। राखी मेहनत नहीं करना चाहती है और इसलिए पूरे वक्त बस मीडिया के सामने बकबक करती रहती हैं।'

'अगर हिम्मत है तो आकर मेरे सामने खड़ी होकर दिखाओ। राखी सावंत 31 किलो का मेकअप करती हैं और अपने गंजेपन को छिपाने के लिए हेयर एक्सटेंशन लगाती हैं।' अब शर्लिन की ऐसी प्रतिक्रिया के बाद देखते हैं दोनों अभिनेत्रियों के बीच का यह मामला कितना गर्माता है ये तो वक्त ही बताएगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited