Bade Achhe Lagte Hain 2: नकुल मेहता और दिशा परमार ने मारी शो को लात, वजह जानकार होगी हैरानी

Disha-Nakuul Exit From Bade Achhe Lagte Hain 2: दिशा परमार और नकुल मेहता को 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में देखा जा रहा है। ताजा मिल रही जानकारी के मुताबिक दोनों एक्टर्स ने शो को छोड़ने का फैसला ले लिया है। बताया जा रहा है कि मेकर्स इस सीरियल में एक जेनरेशन लीप लेकर आने वाले हैं।

Bade Acche Lagte hain

Bade Acche Lagte hain

Disha-Nakuul Exit From Bade Achhe Lagte Hain 2: टीवी इंडस्ट्री का लोकप्रिय शो 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' (Bade Achhe Lagte Hain 2) दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है। इस शो में दिशा परमार (Disha Parmar) और नकुल मेहता (Nakuul Mehta) प्रिया और राम की मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। शो में नकुल और दिशा की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने बहुत पसंद किया है। अब जो रिपोर्ट्स सामने आई हैं उनके मुताबिक दर्शकों को बड़ा झटका लगने वाला है। बताया जा रहा है कि दिशा परमार और नकुल मेहता अब शो में नजर नहीं आएंगे। निर्माताओं ने कथित तौर पर जेनरेशन लीप लेने का फैसला किया है।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में मेकर्स लगभग 20 साल का बड़ा लीप लाने की तैयारी में हैं। इस लीप के आने से दिशा परमार और नकुल मेहता ने 'बड़े अच्छे लगते हैं 2' से बाहर निकलने का फैसला कर लिया है। हालांकि, दोनों ने अभी तक बाहर निकलने की पुष्टि नहीं की है। कहा जा रहा है कि नए ट्रैक में मेकर्स परिया और राम की बेटी पिहू पर फोकस करेंगे। इसी के साथ कहानी को आगे बढ़ाएंगे। मेकर्स इस समय एक्टर्स की तलाश में हैं, जो इस पार्ट को निभा सके। रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि मेकर्स ने पिहू के किरदार को निभाने के लिए कई एक्टर्स से बात की है।

'बड़े अच्छे लगते हैं 2' में दिशा परमार और नकुल मेहता की जोड़ी को छोटे परदे पर देखना दर्शकों के लिए एक बड़ा सरप्राइज था। शो में दोनों की केमिस्ट्री हर गुजरते दिन के साथ दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है। दिशा परमार और नकुल मेहता के शो से अलग होने की खबरों ने दोनों एक्टर्स के फैन्स काफी निराश कर दिया है। शो में रहते दिशा परमार के लुक्स ने भी दर्शकों का खूब ध्यान खींचा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

ललित कुमार author

मेरा नाम ललित कुमार है। मैं टाइम्स नाउ नवभारत में बीते ढेढ़ साल से बतौर वरिष्ठ विशेष संवाददाता (SENIOR SPECIAL CORRESPONDENT) के पद पर काम कर रहा हूं। ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited