टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की-2 की एक्ट्रेस पूजा बनर्जी की फैमिली में एक नया मेंबर जुड़ गया है। पूजा ने पति संदीप सेजवाल के साथ हाल ही में इस नए सदस्य का स्वागत किया है। दरअसल इस फेमस टीवी कपल ने एक नई ब्रांड न्यू बाइक खरीदी है।
पूजा और संदीप इस नए फैमिली मेंबर को लेने शोरूम पहुंचे थे। नई बाइक लेते वक्त की पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें दोनों काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। साथ ही पूजा बनर्जी ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वो बाइक राइड का आनंद देती दिख रही हैं। पूजा बनर्जी और संदीप सेजवाल की इस बीएमडब्ल्यू बाइक की कीमत 13 लाख से ऊपर बताई जा रही है।
एक्ट्रेस पूजा बनर्जी इन दिनों कसौटी जिंदगी की-2 में निवेदिता बसु की भूमिका में दिखाई दे रही हैं। सीरियल से ब्रेक लेकर उन्होंने बीच में नच बलिए-9 में भी हिस्सा लिया था। हालांकि इस शो का हिस्सा वो ज्यादा दिन तक नहीं रह सकी थीं। एक डांस परफॉर्मेंस के दौरान पूजा घायल हो गई थीं। उनका एक हाथ और पैर फ्रैक्चर हो गया था। इसी वजह से उन्हें बीच में ही नच बलिए-9 छोड़ना पड़ा था। हालांकि पूजा अब पूरी तरह से रिकवर कर चुकी हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।