मुंबई. बिग बॉस 14 को पांच दिन बीत गए हैं। घर के अंदर नागिन एक्ट्रेस पवित्र पुनिया अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं। हालांकि, घर से बाहर उनके और एक्स बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के रिश्तों पर भी बात की जा रही है। पारस ने आरोप लगाया है कि पवित्र पुनिया शादीशुदा है। वहीं, शो में जाने से पहले पवित्र ने पारस के साथ नाम न जोड़ने के लिए कहा था।
घर के अंदर एंट्री लेने से पहले पिंकविला से बातचीत में पवित्र ने कहा- 'मेरा नाम उसके (पारस छाबड़ा) के साथ मत जोड़िए। पहले हमारे काम, हमारे स्टेट्स और हमारी पोजिशन को देखें। इसके बाद ही किसी को एक्स कहें।'
पवित्र पुनिया ने आगे कहा- 'वह एक बकवास आदमी है, जो लड़कियों के पैसे पर गुजारा करता है। मेरे पास लिस्ट है, जो मैं अभी नहीं दिखा सकती। मीडिया जब भी इस बारे में लिखता है तो मुझे काफी गुस्सा आता है।'
पारस छाबड़ा ने किया था ये दावा
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में पारस छाबड़ा ने कहा- 'पवित्र ने ठीक ही कहा है कि पारस उसकी गलती थी क्योंकि एक शादीशुदा महिला मुझे डेट नहीं कर सकती और बेवकूफ नहीं बना सकती है। वो यह जानकर घबरा गई जब उसके पति ने मुझे मैसेज कर कहा कि तुम दोनों एक हो सकते हो और जितना चाहे साथ रह सकते हो लेकिन तलाक के बाद...।'
पारस छाबड़ा के मुताबिक- 'मुझे उसके बारे में एक के बाद एक चौंकाने वाले खुलासों का पता चला। मुझे अभी अपना मुंह नहीं खोलना है। लेकिन समय बताएगा और यह बिग बॉस में दिखाई देगा। अगर मैं अपना मुंह खोलता हूं तो चीजें उसके खिलाफ जा सकती हैं और यह अच्छा नहीं होगा।'
स्प्लिट्सविला में लिया था हिस्सा
बिग बॉस 14 से पहले पवित्र पुनिया MTV के रिएलिटी टीवी शो 'स्प्लिट्सविला 3' का भी हिस्सा रह चुकी हैं। उसके बाद उन्होंने 'गीत- हुई सबसे पराई' में एक कैमियो के साथ अपने अभिनय की शुरुआत की थी।
पवित्र पुनिया ने बाद में लोकप्रिय टीवी शो 'लव यू जिंदगी' में उन्हें मुख्य भूमिका निभाने का मौका मिला। पवित्रा ने 'ये है मोहब्बतें' में लीड नेगेटिव रोल का भी किरदार निभाया है। उन्हें पहचान सुपरनेचुरल शो नागिन सीजन 3 से मिली थी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।