सिंगिग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 जल्द ही शुरू होने वाला है और दर्शकों को बेसब्री से इसका इंतजार है। शो के प्रोमो भी सोशल मीडिया पर सामने आने लगे हैं। इन दिनों शो में ऑडिशन देने आए जयपुर के एक कंटेस्टेंट शहजाद अली का वीडियो वायरल हो रहा है।
नेहा कक्कड़ ने की मदद
शो में आए शहजाद बताते हैं कि वो जयपुर में एक कपड़े की दुकान पर काम करते हैं। जब वो छोटे थे तभी उनकी मां का इंतकाल हो गया, जिसके बाद उनकी नानी ने उनकी परवरिश की। शहजाद शो में यह भी बताते हैं कि उन्हें मुंबई भेजने के लिए उनकी नानी ने बैंक से पांच हजार रुपये का कर्ज लिया है। यह सुनकर शो की जज नेहा कक्कड़ उनकी मदद करने से खुद को नहीं रोक सकीं और उन्हें तोहफे में एक लाख रुपये दिए। वहीं शो के दूसरे जज विशाल ददलानी भी शहजाद को भरोसा दिलाते हैं कि वो उन्हें एक अच्छे गुरू से मिलवाएंगे।
ये होंगे शो के जज
मालूम हो कि शो में अक्सर नेहा कक्कड़ कंटेस्टेंट की लाइफ के स्ट्रगल के बारे में जानकर भावुक हो जाती हैं और शो के इस सीजन में भी नेहा का यह अवतार देखने को मिलेगा। बता दें कि 28 नवंबर से शो की शुरुआत हो रही है जिसे नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी के अलावा सिंगर हिमेश रेशमिया होस्ट करेंगे।
पिछले महीने हुआ था 'नेहू दा व्याह'
बता दें कि नेहा कक्कड़ ने पिछले महीने सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग दिल्ली में शादी कर ली थी। दोनों ने म्यूजिक वीडियो 'नेहू दा व्याह' में साथ काम किया था और इसके सेट पर ही उनकी मुलाकात हुई थी। गाना रिलीज होने से एक महीने पहले यानी 21 सितंबर को दोनों का रोका हो गया था। जिसके बाद 24 अक्टूबर को दोनों ने शादी कर ली। शादी के बाद मुंबई और चंडीगढ़ में दोनों की रिसेप्शन पार्टी भी हुई। नेहा और हनीप्रीत हनीमून पर दुबई गए थे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।