मुंबई: द कपिल शर्मा शो पर इन दिनों पुराने समय के टीवी के लोकप्रिय शो के कलाकार देखने को मिल रहे हैं। चर्चित महाभारत स्पेशल एपिसोड के बाद कॉमेडी शो में भारत के पहले पारिवारिक नाटक 'हम लोग' के कलाकार पहुंचे। यह शो 1984 में टेलीकास्ट किया गया था, जिसने दर्शकों ढेर सारा प्यार बटोरा था। कलाकारों ने कॉमेडी शो पर बातचीत करते हुए कई दिलचस्प किस्से शेयर किए।
'हम लोग' के कलाकार सीमा पाहवा, मनोज पाहवा, राजेश पुरी और दिव्या सेठ कई सालों के बाद एक साथ पर्दे पर नजर आए और इसी के साथ उनकी कई पुराने दिनों की यादें ताजा हो गईं। कास्ट ने शूटिंग के यादगार दिनों और पारिवारिक नाटक के साथ अपने सफर के बारे में ढेर सारी बातें कीं। जिनमें से कुछ दिलचस्प बातों का जिक्र यहां हम आपके साथ कर रहे हैं।
मनोज पहवा ने बताया मजेदार किस्सा:
मनोज पाहवा ने एक किस्सा शेयर करते हुए कहा कि वह दिल्ली कनॉट प्लेस पर सीमा के साथ घूम रहे थे तो वहां पर लोग उनसे कहते हैं कि टीवी पर तुम मझली (दिव्या) सेठ को घुमा रहे हो और वैसे बड़की (सीमा पाहवा) को घुमा रहे हो।
'मझली को बीच में बैठाना वरना लोग पत्थर मारेंगे'
दिव्या सेठ ने बताया कि वह गाड़ी में बाकी कलाकारों के साथ गुड़गांव के स्टूडियो जाते थे, इसी बीच डायरेक्टर ने सभी कलाकारों से कहा था कि सीमा को बीच में बैठाना नहीं तो लोग पत्थर मारेंगे क्योंकि वह शो में घर से भाग गई थीं। कपिल ने इस पर तुरंत मजेदार जोक मारते हुए कहा- 'भागने का उस समय रिवाज नहीं था ना, आपने ही उस समय लॉन्च किया था।'
नहीं देना आता था ऑटोग्राफ:
एक अन्य किस्सा शेयर करते हुए सीमा पहावा ने बताया कि कैसे उन्हें उस समय ऑटोग्राफ देना नहीं आता था। उन्होंने बताया, 'हमें तो ऑटोग्राफ देना भी नहीं आता था। जब कोई ऑटोग्राफ के लिए पूछता था तो समझ नहीं आता था क्या लिखें तब इधर उधर देखकर जो लोग लिख रहे होते थे, हम भी वही लिखकर लोगों को दे देते थे।'
इसके अलावा शो के 'हम लोग' की टीम को शो में और भी कई धमाल करते हुए देखा गया। कृष्णा उर्फ सपना ने हमेशा की तरह मेहमानों से अपनी स्पेशल मालिश के बारे में बताते हुए ठहाके लगवाए। दिव्या की हंसी को देखते हुए कपिल शर्मा ने मजाक में कहा कि वह शो पर अर्चना पूरन सिंह की जगह ले सकती हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।