मुंबई: बीते साल ठीक इसी दिसंबर महीने में टेलीविजन अभिनेत्री हिना खान अपने बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं। अभिनेत्री ने अपने व्यस्त शूटिंग शेड्यूल से कुछ समय निकाल कर यह टूर प्लान किया था और मालदीव की खूबसूरत लोकेशन पर पहुंची थीं। छुट्टियों के दौरान हिना ने तस्वीरों की एक सीरीज शेयर की थी जिसमें वह एक नारंगी फूलों की डिजायन वाली बिकनी में नजर आ रही थीं।
एक्ट्रेस ने तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया था, 'आआआह्ह्ह नमक और रेत की यह गंध। मैं बाहर जंगली हूं, अंदर सुंदर और मुक्त हूं .. बिल्कुल समुद्र की तरह।' तस्वीरों में हिना अपने बीच बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आईं जिस पर काफी रेत भी लगी हुई थी।
एक नजर हिना खान की थ्रोबैक तस्वीरों पर -
इसके अलावा भी हिना ने कई तस्वीरें शेयर की थीं जिसमें स्कूबा डाइविंग की फोटोज भी शामिल थीं। कुछ तस्वीरों में, हिना खान रॉकी के साथ नीली स्कर्ट में ऑफ-शोल्डर टॉप पहने नजर आई थीं। इसके साथ चश्मे और झुमके के साथ ग्लैम लुक को उन्होंने पूरा किया था।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।