एकता कपूर का 'नागिन' सीरियरल सबसे लोकप्रिय टीवी शोज में से एक है। यह शो सभी उम्र के लोगों के बीच काफी पसंद किया जाता है। सुपरनैचुरल टीवी सीरीयल 'नागिन' के अब तक चार सीजन आ चुके हैं और पांचवां आना वाला है। हाल ही में नागिन 5 का अनऑफिशियल पोस्टर सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तस्वीर में एक्ट्रेस का चेहरा स्पष्ट रूप से नहीं दिखाया गया है। एक्ट्रेस का चेहरा सांपों से ढका है और सिर्फ आंखें ही नजर आ रही हैं। तस्वीर सामने आने के बाद से फैंस अपने-अपने तौर पर एक्ट्रेस के नाम को लेकर अंदाजा लगा रहे हैं।
एकता कपूर ने फैंस के उत्साह को उस वक्त और बढ़ा दिया जब उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर नागिन 5 के इसी वायरल पोस्टर को शेयर किया। एकता ने साथ ही पोस्ट में उनके शो में 'नागिन' रह चुकीं सभी एक्ट्रेसेस को को टैग भी किया। एकता कपूर ने शनिवार को नाग पंचमी के पर्व पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी सभी 'नागिन' को... हैप्पी नाग पंचमी।' उन्होंने इसके साथ मौनी रॉय, अनीता हसनंदानी, अदा खान, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, रश्मि देसाई और निया शर्मा को टैग किया।
एकता कपूर की पोस्ट पर कई एक्ट्रेसेस ने रिएक्ट किया। करिश्मा तन्ना और अदा खान ने हंसने वाली इमोजी बनाई जबकि मौनी रॉय ने लव यू लिखा। वहीं, अनीता हसनंदानी ने कमेंट किया थैंक्यू, आपको बहुत-बहुत प्यार।' गौरतलब है कि फोटो वायरल होने के बाद ज्यादातर लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि यह चेहरा हिना खान का है। हालांकि, कयासबाजी तब ही बंद होगी जब मेकर्स आधिकारिक तौर पर इसकी घोषणा करेंगे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।