मशहूर कॉमेडी शो भाबीजी घर पर हैं में इन दिनों गोरी मेम यानी अनीता भाभी का रोल निभा रही एक्ट्रेस नेहा पेंडसे प्रोफेशनल के साथ- साथ अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। नेहा ने पिछले साल जनवरी में बॉयफ्रेंड शार्दुल बयास से शादी की थी, जिसके बाद वो कई बार अपने पति और शादीशुदा लाइफ को लेकर बात कर चुकी हैं।
बोल्ड- न्यूड सीन से परहेज नहीं
नेहा ने अब ईटाइम्स से बात करते हुए बताया कि उन्हें भविष्य में बोल्ड सीन देने या न्यूडिटी से कोई परहेज नहीं है और यह सब केवल नजरिए की बात है। इस बारे में नेहा ने कहा, 'जब मैं एक निश्चित उम्र में थी तब मैं सोचती थी कोई किसिंग नहीं, लव मेकिंग सीन नहीं, अगर मुझमें टैलेंट है तो इसे मैं अपनी एक्टिंग के जरिए दिखा सकती हूं। लेकिन अब वर्ल्ड सिनेमा और अच्छा सिनेमा देखने के बाद मैं एक चीज समझ गई हूं कि अगर मेकर सही है, अगर उसे यह सही तरीके से दिखाने की समझ है, अगर स्क्रिप्ट में वाकई किसिंग या बोल्ड सीन की डिमांड है तो मुझे इसे करने में कोई परहेज नहीं है। मैं इस पर विचार कर सकती हूं।'
नहीं करेंगी ऐसी फिल्में
हालांकि साथ ही नेहा ने यह साफ किया कि वो ऐसी फिल्मों में काम नहीं करेंगी जो पूरी तरह लव मेकिंग और किसिंग सीन पर ही आधारित होती हैं। नेहा ने कहा, 'मैं कभी ऐसी फिल्मों या कंटेट का हिस्सा नहीं बनूंगी। कई ऐसे अच्छे बोल्ड सीन भी हैं जो इस तरह से इसलिए सामने आए हैं क्योंकि मेकर्स ने उन्हें अच्छी तरह हैंडल किया है। उन्हें देखते हुए आपको खराब महसूस नहीं होता। मैं बोल्ड सीन, एक्पोजर और न्यूडिटी के खिलाफ नहीं हूं लेकिन यह नजरिए की बात है और मैं अच्छे काम के लिए तैयार हूं।'
पति संग कैसा बीता लॉकडाउन
नेहा ने लॉकडाउन के बारे में बात करते हुए बताया कि उनका समय पति शार्दुल के साथ कैसा बीता। नेहा ने कहा, 'मेरी लाइफ अपने आप में एक मिनी लॉकडाउन रही है। लॉकडाउन ने मुझपर ज्यादा असर नहीं डाला लेकिन मेरे पति सामाजिक इंसान हैं तो उनपर इसका काफी असर हुआ। हम पूरी तरह अलग इंसान हैं। मुझे लगता है कि एक कपल के तौर पर हम दोनों के बीच अच्छी अंडरस्टेंडिंग है। हम एक कमरे में साथ बैठकर बात करते हुए या बात नहीं करते हुए समय बिता सकते हैं। हमारे रिश्ते में वो मैच्योरिटी है।' साथ ही नेहा ने कहा कि लॉकडाउन उनके रिश्ते में मैच्योरिटी लेकर आया।
दो बच्चों के पिता से की शादी
नेहा पेंडसे ने पिछले साल 5 जनवरी को शार्दुल सिंह ब्यास से महाराष्ट्रियन रीति-रिवाज से शादी रचा ली थी। नेहा के पति की यह तीसरी शादी है और वो पहले से दो बेटियों के पिता हैं। नेहा ने अपने पति के बारे में बात करते हुए कहा था, 'शार्दुल की जिंदगी में बहुत उतार चढ़ाव रहे हैं। शार्दुल की यह तीसरी शादी है और उनकी दो बेटियां हैं। शार्दुल की दोनों शादियों से एक- एक बेटी है।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।