Anupama 28 August Spoiler: काव्या के बच्चे पर मंडरा रहा मौत का खतरा, इतना बड़ा नुकसान कर डिम्पी को आएगी अक्ल!!!

Anupama 28 August Spoiler: आज शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को शाह परिवार से फोन आता है और बहुत बुरी खबर सुनाई देती है। अनुपमा अनुज के साथ मंदिर से नंगे पांव भाग जाती है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

Anupama 28 August Spoiler

Anupama 28 August Spoiler

Anupama 28 August Spoiler: स्टार प्लस का सबसे चर्चित शो अनुपमा अपनी मजेदार कहानी से फैंस के दिल में जगह बनाए हुए है। शो का लेटेस्ट ड्रामा फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। पिछले एपिसोड की बात करें तो कपाड़िया हाउस में रोमिल और अधिक का झगड़ा हो जाता है जिससे परेशान हो अनुपमा मंदिर जाती है। आज शो में दिखाया जाएगा कि अनुपमा को शाह परिवार से फोन आता है और बहुत बुरी खबर सुनाई देती है। अनुपमा अनुज के साथ मंदिर से नंगे पाँव भाग जाती है। पूरा एपिसोड जानने के लिए पढ़े ये रिपोर्ट

डिम्पी-बा की लड़ाई

शो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि शाह हाउस में डिम्पी की सहेलियां आती है और वह बाँ से बात करती है। एक दोस्त चप्पल पहनकर रसोईघर में चली जाती है जिसे देख बा उसे डांट लगा देती है। बा की डांट से डिम्पी की सहेली नाराज हो जाती है और घर से चली जाती है। ये सब देख डिम्पी को गुस्सा आता है और वह बा से लड़ने लगती है। इन दोनों को बचाने बीच में काव्या आती है और उसके साथ हादसा हो जाता है।

फिसलकर गिरी काव्या

डिम्पी काव्या के हाथ से पानी का गिलास गिरा देती है, जैसे ही काव्या आगे बढ़ती है उसका पैर फिसल जाता है और वह गिर जाती है। गिरने के कारण वह बेहोश हो जाती है। सभी काव्या को हॉस्पिटल लेकर जाएंगे और उसके बच्चे के लिए दुआ करेंगे। आगे शो में दिखाया जाएगा कि काव्या के बच्चे को अभी खतरा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited