सिकंदर के बाद ए.आर. मुरुगदॉस की अगली धमाकेदार फिल्म का हुआ ऐलान, ये एक्टर निभाएंगे लीड किरदार
ए.आर. मुरुगदॉस इन दिनों सलमान खान के साथ अपनी एक्शन ब्लॉकबस्टर 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसी बीच फिल्ममेकर ने नई फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। ए.आर. मुरुगदॉस अपनी अगली फिल्म शिवकार्तिकेयन के साथ लेकर आ रहे हैं। जिसका कल टाइटल रिलीज होगा।

A.R. Murugadoss
ए.आर. मुरुगदॉस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सिकंदर को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में सलमान खान नजर आने वाले हैं। फैंस इस फिल्म को लेकर जबरदस्त एक्साइट हैं। इसी बीच फिल्ममेकर ने एक और बड़ा धमाका कर दिया है। बता दें ए.आर. मुरुगदॉस अपना अगला धमाकेदार प्रोजेक्ट लेकर आ गए हैं। हाल ही में इस फिल्म का एक पोस्टर सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ए.आर. मुरुगदॉस की आने वाली फिल्म में शिवकार्तिकेयन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने सोशल मीडिया पर SKxARM का जबरदस्त पोस्टर रिलीज कर फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है। ये पोस्टर एकदम धांसू है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मुरुगदॉस ने एक शानदार कैप्शन भी शेयर किया है। जिसने इस फिल्म को लेकर क्रेज और बढ़ा दिया है। मुरुगदॉस ने लिखा-"उसकी एंट्री का मतलब सिर्फ एक चीज... तबाही। मच अवेटेड #SKxARM टाइटल की झलक 17 फरवरी को सुबह 11 बजे जारी होगी।"
कल सामने आऐगा फिल्म का टाइटल
डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस और सुपरस्टार शिवकार्तिकेयन का कोलैबोरेशन धमाकेदार होने वाला है। शिवकार्तिकेयन हाल ही में अमरन में नजर आए थे। वही मुरुगदॉस गजनी, हॉलीडे, कथ्थी जैसी सुपरहिट फिल्में के लिए जाने जाते हैं। वही इन दिनों फैंस ए.आर. मुरुगदॉस की फिल्म सिकंदर का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर कंपोज करेंगे। पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने जानकारी दी है कि इस फिल्म का टाइटल 17 फरवरी को सुबह 11 बजे रिलीज होगा। अब फैंस इस फिल्म के टाइटल का बेस्रबी से इंतजार कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। साउथ मूवीज (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

Aamir Ali ने मिस्ट्री गर्ल संग कोजी होकर ऐसे खेली होली, वीडियो देख लोग बोल पड़े- ठरकी हरकतें कर रहा है...

दो एक्स पत्नियों और गर्लफ्रेंड गौरी संग पहुंचे थे आमिर खान, धूम-धाम से मनाई थी इरफान पठान की वेडिंग एनिवर्सरी

Sana Khan ने बेटे और पति पर हमला करने वाले ट्रोल्स को लगाई लताड़, बोलीं- देश किस दिशा में जा रहा है...

Deb Mukherjee के अंतिम संस्कार में वॉकर लेकर पहुंचे ऋतिक रोशन, वॉर 2 की शूटिंग के दौरान हुए थे घायल

Devoleena Bhattacharjee ने अपने नन्हे शहजादे संग मनाई पहली होली, सिर से पांव तक गुलाल में रंगीं एक्ट्रेस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited