मुंबई: इंडियन आइडल 12 के आगामी ऋषि-नीतू स्पेशल एपिसोड में अभिनेत्री नीतू कपूर नजर आने वाली हैं। इस दौरान प्रतियोगी अभिनेत्री और उनके दिवंगत पति ऋषि कपूर के जीवन और करियर से जुड़े लोकप्रिय गीतों को गाते नजर आ रहे हैं और दर्शक कपूर परिवार के फिल्मी सितारों से जुड़े कुछ किस्सों से भी रूबरू होंगे।
एपिसोड के दौरान, नीतू कपूर को अपने बेटे रणबीर कपूर और बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी से सुंदर वीडियो मैसेज भी मिले और इस दौरान वह हैरान के साथ-साथ कुछ इमोशनल नजर आईं। शो के ताजा प्रोमो में से इसकी एक झलक दिखाई गई है जब नीतू कपूर अपने बच्चों को देखकर कुछ भावुक हो जाती हैं।
इसके अलावा, सिंगिंग शो इंडियन आइडल में रणबीर कपूर ने अपने वीडियो मैसेज के दौरान एक खुलासा किया। वह बताते हैं कि उनके माता-पिता, नीतू और ऋषि कपूर ने बचपन के दिनों में उसे और रिद्धिमा को एक गाने की क्लास में दाखिला दिलाया था। यद्यपि संगीत शिक्षक रिद्धिमा को पढ़ाने के लिए सहमत हो गई लेकिन उन्होंने यह कहते हुए रणबीर को कोई भी क्लास देने से इनकार कर दिया कि उन्हें 'सुर और ताल' की कोई समझ नहीं है। वे आगे कहते हैं कि मां नीतू कपूर को 'गुरु जी' ने रणबीर को कराटे क्लास में दाखिला दिलाने की सलाह दी और कहा- 'बेटा तुमसे ना हो पाएगा।'
इसी क्लिप में आगे ऋषि कपूर और नीतू कपूर की बेटी रिद्धिमा की झलक भी देखने को मिलती है जो अपनी मां के लिए अपना प्यारा संदेश भी शेयर करती हैं और उन्हें 'आयरन लेडी' कहती हैं। नीतू कपूर यह सब आश्चर्यजनक संदेश देखकर खुश होने के साथ भावुक नजर आती हैं।
रणबीर और रिद्धिमा के अलावा, नीतू कपूर दोस्तों जीतेंद्र और राकेश रोशन के प्यारे संदेश देखकर भी इमोशनल हो गईं, जिन्होंने दिवंगत ऋषि कपूर के साथ अपनी कुछ यादें शेयर की थीं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।