सुशांत सिंह राजपूत केस में आए दिन नए पहलू निकलकर सामने आ रहे हैं। सुशांत की मौत की गुत्थी अब एक अनसुलझे रहस्य में बदल गई है। अभिनेता को 14 जून को उनके बांद्रा स्थित आवास पर मृत पाया गया था। बताया गया कि अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने आत्महत्या की है, लेकिन उनके अपार्टमेंट में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। अब सुशांत सिंह राजपूत की पर्सनल लाइफ को लेकर नया खुलासा हुआ है। अभिनेता के करीबी दोस्त सैमुअल होकिप ने बताया है कि सुशांत अपनी केदारनाथ की एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ रिलेशनशिप में थे।
जैसा कि केदारनाथ फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा अली खान और सुशांत सिंह राजपूत की नजदीकियों की अफवाहों ने खूब सुर्खियां बटोरीं थीं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी खबरों पर कुछ नहीं कहा था। अब सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सैमुअल के अनुसार वो दोनों वास्तव में प्यार में थे और लेकिन बाद में सारा अली खान ने अपनी तरफ से उनके साथ रिश्ता तोड़ दिया था।
क्यों टूटा सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान का रिश्ता?
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सैमुअल होकिप ने इंस्टाग्राम पर नया पोस्ट कर ये खुलासा किया है। सैमुअल होकिप ने लिखा, 'मुझे याद है कि केदारनाथ के प्रमोशन के दौरान सुशांत और सारा को पूरी तरह से प्यार हो गया था। दोनों को अलग करना मुश्किक था। दोनों बहुत ही प्योर और बचपन की मासूमियत से भरे हुए थे। सुशांत और सारा में एक दूसरे के प्रति बहुत सम्मान था, जो आजकल रिश्तों में बहुत कम देखने को मिलता है। सारा, सुशांत के साथ उनके जीवन में मौजूद परिवार, दोस्त और स्टाफ सभी का सम्मान करती थीं। मुझे आश्चर्य है कि सोनचिरैया के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के बाद सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिश्ता तोड़ने का फैसला किया था। क्या वो बॉलीवुड माफिया द्वारा किसी भी तरह के बनाए गए दबाव के कारण हुआ था?'
रिया चक्रवर्ती के लगाए आरोपों पर भी सैमुअल होकिप ने की बात
सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त सैमुअल होकिप उन लोगों में जो अभिनेता के सबसे करीबी थे। हाल ही में, रिया चक्रवर्ती ने अपने बयान में कहा था कि सुशांत की बहन प्रियंका ने उनके साथ आखिरी साल दुर्व्यवहार किया था। इसपर भी सैमुअल ने बात की है और बताया कि कैसे रिया चक्रवर्ती के कारण सुशांत अपनी बहन से परेशान हो गए थे। सैमुअल होकिप ने बताया, 'मैं सुशांत और उनकी बहन के बीच हुई बहस के बारे में जानता हूं क्योंकि मैं घर में मौजूद था। लेकिन अबतक मुझे इसका कारण नहीं पता था अभी मीडिया से इस तर्क का पता चला है। हालांकि, मैं जानता था कि यह किसी के साथ दुर्व्यवहार करने के बारे में था, लेकिन किसने, किसके साथ दुर्व्यवहार किया था इस बारे में मुझे अंदाजा नहीं था। मैंने सुशांत या प्रियंका दी से इस बारे में कुछ नहीं पूछा था। क्योंकि यह उनका पारिवारिक मामला था। सुशांत इसके काफी परेशान हो गए थे और उसके बाद प्रियंका दी भी दिल्ली छोड़कर चली गईं।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।