Exclusive: ऐश्वर्या राय के चक्कर में सलमान खान ने सोमी अली से झाड़ लिया था पल्ला, सालों बाद एक्ट्रेस ने दुनिया को बताया सच
Salman Khan and Aishwarya Rai Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान के रिश्ते के बारे में काफी चर्चा होती है। ऐसा कहा जाता है कि सलमान और ऐश्वर्या काफी समय तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे, हालांकि फिर दोनों के रास्ते अलग हो गए। इस बीच सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सोमी अली ने 'जूम टीवी' से बात करते हुए सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है।
salman aish
Somy Ali on Salman-Aishwarya Relationship: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चा में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के चीजें ठीक नहीं चल रही है। ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर ये दावा कर रहे हैं कि दोनों तलाक भी ले सकते हैं। हालांकि अभी तक अभिषेक और ऐश्वर्या ने इस विषय पर कोई चुप्पी नहीं तोड़ी है। बता दें कि ऐश्वर्या राय शुरू से ही अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रही हैं। इस बीच 'जूम टीवी' ने सलमान खान की एक्स और एक्ट्रेस सोमी अली से खास बातचीत की है। इस दौरान सोमी अली ने सलमान और ऐश्वर्या के रिश्ते के बारे में कई खुलासे किए हैं।
सोमी अली ने सालों बाद बताया सच
एक्ट्रेस सोमी अली ने जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में बताया कि सलमान खान और ऐश्वर्या राय की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई थी। एक्ट्रेस ने ये भी खुलासा किया है कि सलमान, ऐश्वर्या के चक्कर में उन्हें इग्नोर करने लगे थे। सोमी ने कहा, 'जब सलमान हम दिल दे चुके सनम के सेट पर थे तब मैंने उनके फोन किया था लेकिन सलमान ने फोन नहीं उठाया। फिर मैंने संजल लीला भंसाली को कॉल किया। उन्होंने कहा कि सलमान अभी शूट कर रहे इसलिए वो बात नहीं कर सकते। तो मैंने कहा अगर वह एक शॉट में है, तो आप इसे डायरेक्ट क्यों नहीं कर रहे। मेरी ये बात सुनकर संजय कुछ बोल नहीं पाए।'
इस मूवी के सेट पर शुरू हुई थी लव स्टोरी
इसके बाद सोमी अली ने बताया कि सलमान और ऐश्वर्या कैसे करीब आए। अदाकारा ने कहा, 'सलमान और ऐश्वर्या की लव स्टोरी हम दिल दे चुके सनम के सेट पर ही शुरू हो गई थी। मुझे अंदर के नौकरों ने ये बात बताई थी। फिर मुझे पता चल गया कि अब सलमान से दूरी बनाना ही सही है।' बताते चलें कि सलमान खान ने ऐश्वर्या राय से पहले सोमी अली को काफी समय तक डेट किया था। देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
कुमार सरस author
मैं कुमार सरस टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी एडिटर जून 2024 में जुड़ा हूं । इससे पहले मैं बॉलीवुड लाइफ हिंदी में बतौर सब एडिटर क...और देखें
End of Article
संबंधित खबरें
Anupamaa में 10 साल के लीप के बाद बदलते चेहरों के साथ होगी इन स्टार्स की एंट्री, 'अनु की रसोई' से शुरू होगा नया सफर
Kantara 2 और KGF 3 से आया सबसे बड़ा अपडेट, पता चल गई फिल्म की रिलीज डेट
Amitabh Bachchan Birthday: 82वें जन्मदिन से पहले अनाउंस हुआ बिग बी की इस मूवी का सीक्वल, फैंस के बीच दौड़ी खुशी की लहर
Excluisve: Anupamaa में लीप से पहले इस हसीना ने मारी शो को लात, कहा 'माँ का रोल नहीं निभा सकती'
Citadel Diana Season 1 Review: क्या प्रिंयका चोपड़ा को मात दे पाईं Matilda De Angelis? जानिए कैसी है सीरीज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited