Shah Rukh Khan की Jawan है तमिल मूवी Thaai Nadu की कॉपी!! Atlee पर लगा कहानी चोरी करने का आरोप
Jawan is copied from Thaai Nadu: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की हालिया रिलीज मूवी जवान (Jawan) सिनेमाघरों में तहलका मचा रही है। फिल्म जवान ने पहले दिन बम्पर ओपनिंग दर्ज कराई है और सिनेमाप्रेमियों को खुश कर दिया है। इसी बीच ट्विटर पर एक बवाल खड़ा हो गया है, जिसके अनुसार किंग खान की जवान तमिल मूवी थाई नाडू की कॉपी है।
Jawan copied from Thai Nadu
Jawan is copied from Thaai Nadu: साउथ सिनेमा को राजा रानी, मर्सल, बिजिल और थेरी जैसी सुपरहिट फिल्में देने के बाद डायरेक्टर एटली ने शाहरुख खान का हाथ थामकर जवान से बॉलीवुड में कदम रखा है। फिल्म जवान सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचा रही है और दर्शकों का प्यार पा रही है। शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) स्टारर जवान (Jawan) देखकर जो भी दर्शक सिनेमाघर से बाहर आ रहा है वो इसकी तारीफ कर रहा है। जवान के मेकर्स इसकी सफलता से काफी खुश हैं लेकिन ट्विटर पर इसी बीच बवाल खड़ा हो गया है। असल में कई लोगों का कहना है कि डायरेक्टर एटली की फिल्म जवान तमिल सिनेमा की सुपरहिट फिल्म थाई नाडू की कॉपी है।
Shah Rukh Khan की Jawan पर लगा कहानी चुराने का आरोप
सोशल मीडिया पर कुछ लोग लगातार ट्वीट कर रहे हैं, जिनके अनुसार फिल्म जवान की कहानी सााल 1989 में आई सत्यराज की फिल्म थाई नाडू से कॉपिड है। लोग लगातार इन दोनों फिल्मों के बीच समानताएं गिना रहे हैं और मेकर्स को फटकार रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि किसी सुपरहिट फिल्म की कहानी से इंस्पायर होना गलत नहीं है लेकिन जवान के मेकर्स को थाई नाडू के निर्माताओं को क्रेडिट देना चाहिए था।
Jawan में Shah Rukh Khan ने की है शानदार एक्टिंग
फिल्म जवान में शाहरुख खान ने डबल रोल निभाए हैं। दर्शकों को शाहरुख खान दोनों किरदारों में पसंद आ रहे हैं। दर्शक किंग खान की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। शाहरुख खान के अलावा नयनतारा, विजय सेतुपति और दीपिका पादुकोण को भी जमकर तारीफें सुनने को मिल रही हैं। वैसे आपको फिल्म जवान कैसी लगी, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की खातिर चुम दरांग ने उड़ा दिये रजत के परखच्चे, तूफान की तरह दौड़कर किया टास्क
Panchayat के 'दामाद जी' ने मुक्कमल की मोहब्बत, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग पढ़ा निकाह
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: इसी हफ्ते RRR-KGF 2 को मसलकर रख देगी पुष्पा 2, आठवें दिन पार किए 1100 करोड़
Bigg Boss 18: चेहरे पर चोट लगते ही करण वीर मेहरा ने खोला मोर्चा, सपोर्ट में आए विवियन ने भी लगाई सारा को लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited