66 की उम्र में चौथी बार घोड़ी चढ़ेंगे लकी अली, पहले से ही हैं 5 बच्चों के पिता

Lucky Ali Want To Marry Fourth Time: सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने हाल ही में चौथी बार शादी करने की इच्छा जाहिर की है। इस खबर को सुनकर फैंस को खुशी के साथ हैरान भी हुई है। लकी अली ने तीन शादियां की थी, लेकिन तीनों से उनका तलाक हो गया।

Lucky Ali

Lucky Ali

Lucky Ali Want To Marry Fourth Time: सिंगर लकी अली (Lucky Ali) हमेशा अपने शानदार गानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं, लेकिन इस बार सिंगर अपनी शादी की खबर को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में सिंगर लकी अली ने चौथी बार शादी करने की इच्छा जाहिर की है। इस खबर को सुनकर फैंस को खुशी के साथ हैरान भी हुई है। लकी अली ने तीन शादियां की थी, लेकिन तीनों से उनका तलाक हो गया।

हाल ही दिल्ली की सुंदर नर्सरी में हुए 18वें कथाकार इंटरनेशनल स्टोरीटेलर फेस्टिवल में सिंगर ने चौथी बार शादी करने की इच्छा जाहिर की है। इस दौरान लकी अली के सपने के बारे में पूछा गया। सिंगर ने जवाब देकर सभी की बोलतीबंद कर दी। सिंगर ने कहा- 'मेरा सपना है कि फिर से शादी करूं।' अब इसके बाद से ये बात आग की तरह फैल गई है और हर तरह चर्चा हो रही है कि सिंगर चौथी बार शादी करने वाले हैं। बता दें सिंगर लकी अली पहले ही तीन शादियां कर चुके हैं। सिंगर ने पहली शादी 1996 में मेगन जेन मेकलरी से की थी। मेगन जेन मेकलरी ऑस्ट्रेलिया से हैं। मेगन जेन मेकलरी और लकी अली के दो बच्चें है। दोनों की शादी ज्यादा समय तक चली नहीं और तलाक हो गया।

5 बच्चों के पिता हैं लकी अली

लकी अली की दूसरी शादी 2000 में एक पारसी महिला से हुई थी। इस पारसी महिला का नाम अनाहिता था। अनाहिता ने लकी अली से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल किया था और अपना अनाहिता से इनाया करवाया था। जिसके साथ भी लकी अली के दो बच्चे थे। लकी अली ने तीसरी शादी केट एलिजाबेथ हलम से 2010 में की थी, लेकिन इनकी शादी भी ज्यादा समय तक चली नहीं और 2017 में दोनों का तलाक हो गया। इन दोनों का एक बच्चा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पूनम शुक्ला author

पूनम शुक्ला मीडिया इंडस्ट्री में 5 सालों से काम कर रही हैं. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत ईटीवी भारत से की थी. इन्होंने इंडिया टीवी, नुक्कड़ न्यूज़, n...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited