Love and War: रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल ने शूट किया इमोशनल सीन, मुंबई में लगा है सेट
Love ans War Shooting Update: डायरेक्टर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने मुंबई में दोबारा अपनी अपकमिंग मूवी लव एंड वॉर (Love and War) की शूटिंग शुरू कर दी है। खबरों के अनुसार, संजय लीला भंसाली ने लव एंड वॉर का एक इमोशनल सीन शूट किया है, जिसमें तगड़ी डायलॉगबाजी है। फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल के अहम किरदार हैं।
![Love and War Movie Shooting Update](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117087995,thumbsize-1219544,width-1280,height-720,resizemode-75/117087995.jpg)
Love and War Movie Shooting Update
Love and War Shooting Update: बॉलीवुड के बर्फी बॉय रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लव एंड वॉर में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ आलिया भट्ट और विक्की कौशल भी नजर आएंगे। फिल्म लव एंड वॉर का डायरेक्शन संजय लीला भंसाली कर रहे हैं, जो इस दौर के सबसे सफल डायरेक्टर हैं। लव एंड वॉर का सेट इन दिनों मुंबई में लगा हुआ है, जहां कुछ दिनों से शूटिंग चल रही है। संजय लीला भंसाली ने कुछ कारणों के चलते एक्टर्स को शूटिंग से ब्रेक दिया था, जो अब खत्म हो गया है और सुनने में आ रहा है कि संजय लीला भंसाली ने दोबारा शूटिंग शुरू कर दी है।
रणबीर, आलिया और विक्की ने शूट किया इमोशनल सीन
संजय लीला भंसाली की फिल्में शानदार ड्रामा और गजब के डायलॉग्स के लिए जानी जाती हैं। मिड-डे की खबर की मानें तो संजय लीला भंसाली ने लव एंड वॉर का एक इमोशनल सीन शूट किया है, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल तीनो थे। इस सीन में जबरदस्त डायलॉगबाजी और शानदार ड्रामा है, जो लव एंड वॉर में टर्निंग प्वाइंट साबित होगा। मिड-डे की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ये इमोशनल सीन 11 जनवरी तक शूट होगा, जिसके लिए संजय लीला भंसाली ने कमर कस रखी है।
साल 2026 में रिलीज होगी लव एंड वॉर
डायरेक्टर संजय लीला भंसाली साल 2025 के क्रिसमस पर लव एंड वॉर रिलीज करने की सोच रहे थे लेकिन अब खबरें हैं कि वो इसे 20 मार्च 2026 के दिन दर्शकों के सामने रखेंगे। संजय लीला भंसाली लम्बे समय के बाद रणबीर कपूर के साथ काम कर रहे हैं, जिस कारण दर्शक काफी एक्साइटेड हैं। इससे पहले दोनों ने सांवरिया में काम किया था, जो रणबीर की डेब्यू मूवी थी। सांवरिया बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी और फ्लॉप साबित हुई थी। दर्शक लव एंड वॉर के सुपरहिट होने की उम्मीद जता रहे हैं और बोल रहे हैं कि रणबीर-संजय इस दफा बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बॉलीवुड (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें
![Bigg Boss 18 Finale Live Streaming ईशा सिंह के बाद एक और कंटेस्टेंट हुआ बाहर कांच की तरह चूर हुआ विजेता बनने का सपना](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117371734,width-300,height-168,resizemode-75/117371734.jpg)
Bigg Boss 18 Finale Live Streaming: ईशा सिंह के बाद एक और कंटेस्टेंट हुआ बाहर, कांच की तरह चूर हुआ विजेता बनने का सपना
![Bigg Boss 18 Finale ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट लोगों ने कहा- इसका तो पता था](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117374433,width-110,height-62,resizemode-75/117374433.jpg)
Bigg Boss 18 Finale: ईशा सिंह के बाद यह सदस्य हुआ घर से आउट, लोगों ने कहा-' इसका तो पता था.....
![Bigg Boss 18 ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117373593,width-110,height-62,resizemode-75/117373593.jpg)
Bigg Boss 18: ट्रॉफी पाने की रेस से सबसे पहले कटा इस कंटेस्टेंट का पत्ता, फिनाले में आकर चूर हुआ जीत का सपना
![Bigg Boss 18 सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117372890,width-110,height-62,resizemode-75/117372890.jpg)
Bigg Boss 18: सलमान खान के चक्कर में बगैर शूटिंग किये सेट से लौटे अक्षय कुमार, लाख बुलाने पर भी नहीं गए वापिस
![विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता जिगरी दोस्त को बताया बहादुर डॉक्टर्स की टीम को सराहा](https://static.tnnbt.in/thumb/msid-117371705,width-110,height-62,resizemode-75/117371705.jpg)
विवेक ओबेरॉय को सताई सैफ अली खान की चिंता, जिगरी दोस्त को बताया बहादुर, डॉक्टर्स की टीम को सराहा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited