Sara Ali Khan का दिल तोड़कर Pashmina Roshan संग इश्क लड़ा रहे हैं Kartik Aaryan!!

Kartik dating Pashmina after breaking up with Sara: बॉलीवुड कलाकार कार्तिक आर्यन इन दिनों ऋतिक रोशन की कजिन पशमीना रोशन के साथ काफी क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं। दिवाली के मौके पर भी इन दोनों ने संग में जश्न मनाया था। पार्टी खत्म होने के बाद कार्तिक आर्यन पशमीना को घर छोड़ने के लिए भी गए थे।

Sara Ali Khan का दिल तोड़कर Pashmina Roshan संग इश्क लड़ा रहे हैं Kartik Aaryan!!

Sara Ali Khan का दिल तोड़कर Pashmina Roshan संग इश्क लड़ा रहे हैं Kartik Aaryan!!

Kartik dating Pashmina after breaking up with Sara: बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने जब से बॉलीवुड में एंट्री मारी है, तब से ही उनका नाम को-स्टार्स संग जुड़ता रहा है। कुछ वक्त पहले वो सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान (Sara Ali Khan) के साथ लव आजकल कर रहे थे तब कार्तिक-सारा के प्यार के किस्से हर ओर छाए थे। बताया जाता था कि ये दोनों एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिता रहे हैं लेकिन जैसे ही इनकी फिल्म खत्म हुई है, वैसे ही कार्तिक-सारा का रिश्ता भी खत्म हो गया। सारा अली खान और कार्तिक आर्यन के ब्रेकअप पर कई लोगों को भरोसा नहीं हुआ था क्योंकि ये दोनों सोशल मीडिया से लेकर न्यूज चैनल्स तक सभी के सामने अपने प्यार का इजहार करते घूमते थे।

सारा अली खान के साथ ब्रेकअप के बाद कार्तिक आर्यन अपने काम में बिजी हो गए और साल 2022 में अपने करियर की सबसे बड़ी सोलो हिट फिल्म भूत भुलैया 2 डिलीवर की। इस फिल्म ने उन्हें बॉलीवुड के टॉप 3 एक्टर्स की लिस्ट में एंट्री करा दी। फिल्म हिट होने के साथ ही कार्तिक आर्यन की जिंदगी में एक और हसीना की एंट्री हो गई है। ये लड़की कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की चचेरी बहन पशमीना रोशन (Pashmina Roshan) है।

कार्तिक और पशमीना रोशन के अफेयर की खबरें तो काफी दिनों से मीडिया में आ रही थीं लेकिन अब इन पर पक्की मुहर लगती दिख रही है। पिंकविला ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि कार्तिक आर्यन आजकल वक्त मिलते ही पशमीना संग वक्त बिताने निकल जाते हैं। पशमीना भी इन दिनों कार्तिक के साथ वक्त बिताना पसंद कर रही हैं। सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है, 'कार्तिक आर्यन जब शूटिंग नहीं कर रहे होते हैं तो पशमीना के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं। पशमीना का भी यही हाल है। दिवाली के मौके पर कार्तिक आर्यन ने ही पशमीना को घर ड्रॉप किया था। दोनों रिश्ते को काफी वक्त दे रहे हैं।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited