फरहान ने अधुना संग 17 साल की शादी टूटने पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'तलाक का बेटियों पर पड़ा बुरा असर मुझे...'

फरहान अख्तर हाल ही में अपनी पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ रिया चक्रवर्ती के पोडकॉस्ट में शामिल हुए थे। पोडकॉस्ट में शिबानी और फरहान ने अपने रिलेशनशिप से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर दिलचस्प खुलासा किए। फरहान ने पोडकॉस्ट में बताया कि अधुना से तलाक के बाद मेरे बच्चों पर क्या असर पड़ा।

farhan

Farhan Akhtar (credit pic: instagram)

बॉलीवुड एक्टर- निर्माता फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपने काम से लोगों के दिलों में अपनी अलग पहचान बनाई है। फरहान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। एक्टर ने दो शादियां की हैं। एक्टर ने कहा फरहान ने पहली शादी अधुना भबानी से की थी। पहली शादी से एक्टर की दो बेटियां हैं जिनका नाम अधीरा और शाक्या है। एक्टर ने शादी के 17 साल बाद अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया। एक्टर से सालों बाद अपने तलाक को लेकर चुप्पी तोड़ी है। एक्टर हाल ही में रिया चक्रवर्ती के पोडकॉस्ट में शामिल हुए थे। एक्टर से पूछा गया कि तलाक की वजह से उनके बच्चों पर क्या पड़ा है। ये भी पढ़ें-Yudhra Box Office Collection: दूसरे दिन नहीं चला Siddhant Chaturvedi की 'युधरा' का जादू, कमाए महज इतने करोड़
फरहान ने कहा, मुझे लगता है कि ये उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं रहा होगा। जब मेरा अधुना से तलाक हुआ तो मुझे गिल्ट महसूस हुआ क्योंकि उसमें बच्चों की कोई गलती नहीं थी। मुझे लगता है कि वो सोचती हैं कि जो रिश्ता एकदम परफेक्ट और सॉलिड है वो टूट हुआ है।
फरहान ने सालों बाद तलाक पर तोड़ी चुप्पी
मुझे लगता है कि आज भी उनके अंदर इस बात को लेकर गुस्सा होगा। मैंने खुद अपने पेरेंट्स का तलाक देखा है। मैं उनकी इस भावना को समझ सकता हूं। फरहान और अधुना ने साल 2000 में शादी की थी। कपल ने साल 2017 में तलाक लिया था। फरहान और अधुना के तलाक की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया था। अधुना से तलाक के बाद फरहान ने शिबानी दांडेकर को कई सालों तक डेट किया। फरहान और शिबानी ने साल 2022 में शादी की थी। दोनों एक साथ बहुत खुश हैं। पोडकॉस्ट में फरहान ने बताया कि मेरी दोनों बेटियां शिबानी के करीब हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited