Danabgg Spin Off: एटली दबंग सीरीज में लगाएंगे साउथ का तड़का, चुलबुल पांडे बनकर लौटेंगे सलमान खान!!

Atlee working on Danabgg Spin Off: कुछ दिनों पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि सलमान खान (Salman Khan) साउथ डायरेक्टर एटली (Atlee) के साथ एक धमाकेदार एक्शन मूवी के लिए हाथ मिला सकते हैं। लेटेस्ट रिपोर्ट्स की मानें तो एटली (Atlee) ने सलमान खान के साथ दबंग स्पिन ऑफ को लेकर बात की है और जल्द ही ये दोनों स्टार्स साथ में आ सकते हैं।

Atlee Salman Khan Dabangg 4

Atlee Salman Khan Dabangg 4

Atlee working on Danabgg Spin Off: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को इंडस्ट्री का दबंग स्टार माना जाता है। यही कारण है कि दबंग 3 फ्लॉप होने के बावजूद भी फैंस भाईजान को दबंग 4 (Dabangg 4) लाने के लिए बार-बार कहते हैं। सलमान खान को अपने फैंस का पूरा ख्याल है, जिस कारण वो दबंग 3 फ्लॉप होने के बाद भी दबंग 4 से हाथ पीछे खींचने के मूड में नहीं हैं। बॉलीवुड हंगामा की लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो सलमान खान ने साउथ डायरेक्टर एटली से दबंग 4 को लेकर कई दफा मुलाकातें की हैं और दोनों दबंग स्पिन ऑफ के लिए हाथ मिला सकते हैं। इस फिल्म को सलमान खान अपने छोटे भाई अरबाज खान के साथ मिलकर प्रोड्यूस करेंगे।

सूत्र ने पोर्टल को जानकारी दी है, "एटली, सलमान खान और अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने दबंग स्पिन ऑफ का आइडिया डिस्कस किया है। ये तीनों मिलकर बॉलीवुड के सबसे आइकॉनिक पुलिस ऑफिसर को दर्शकों के बीच दोबारा लेकर आना चाहते हैं। सलमान खान और अरबाज खान इस फिल्म को मिलकर प्रोड्यूस करेंगे। एटली अभी फैसला लेंगे कि वो इसे डायरेक्ट करेंगे या नहीं? हालांकि इतना तय है कि एटली इस फिल्म की स्क्रिप्ट खुद लिखेंगे। वो इस प्रोजेक्ट के साथ क्रिएटिव स्तर पर जुड़े रहेंगे।"

"सलमान खान और अरबाज खान दबंग सीरीज को दोबारा हिट का दर्जा दिलाने के लिए बेताब हैं। उन्होंने इस सिलसिले में एटली के साथ पैन इंडिया फ्रेंचाइजी के लिए बात भी की है। एटली (Atlee) दबंग स्पिन ऑफ का डायरेक्शन अपने एक साउथ डायरेक्टर दोस्त के हाथों करवाएंगे और खुद इसकी क्रिएटिव टीम के साथ जुड़े रहने का सोच रहे हैं।" अगर खान ब्रदर्स और एटली के बीच हुईं ये मुलाकातें सफल रहती हैं तो जल्द ही दबंग 4 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए खुशखबरी सुनने को मिल सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Rahul Sharma author

नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम राहुल शर्मा है। मैं इन दिनों टाइम्स नाउ नवभारत और जूम हिन्दी में एसोसिएट एडिटर के रूप में कार्यरत हूं। इससे पहले मैं जी मीडि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited