मुंबई. बॉलीवुड में काका के नाम से मशहूर राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार थे। 70 के दशक में राजेश खन्ना को देखने के लिए फैंस की लंबी कतार लगा करती थी। लेकिन एक वक्त राजेश खन्ना को जज से काफी डांट पड़ी थी।
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने राजेश खन्ना के मुताबिक उन्होंने प्रॉपर्टी शो करते समय कहीं पर भी इस बात का जिक्र नहीं किया कि उनके बंगले 'आशीर्वाद' में मिनी थिएटर है।
राजेश खन्ना पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 3 लाख 61 हजार 506 रुपए वसूल करने के लिए मुकदमा दायर किया था। रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र था कि काका ने इस बात को भी छुपाया कि थिएटर बनाने के लिए उनके पास पैसा कहां से आया।
जारी किए थे तीन वारंट
मुंबई के कोर्ट ने राजेश खन्ना के खिलाफ तीन बार वारंट जारी किया गया। इसके बावजूद न ही काका और न ही उनका कोई वकील कोर्ट में हाजिर हुआ। कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए लास्ट वारंट जारी किया।
राजेश खन्ना को इसके बाद कोर्ट में हाजिर होना जरुरी हो गया। कोर्ट में राजेश खन्ना ने फिल्मी स्टाइल में एंट्री की और जज के पास जाकर जोर से चिल्लाते हुए कहा कर लो मुझे गिरफ्तार, डाल दो सलाखों के पीछे।
जज ने कहा- कोर्ट में नहीं देखना चाहता
राजेश खन्ना के गुस्से को देखते हुए जज ने उसी तेवर में राजेश से कहा कि अगली बार मैं तुम्हें और तुम्हारे वकील को कोर्ट में नहीं देखना चाहता। इसके बाद कोर्ट में राजेश खन्ना और जज के बीच काफी बहस हुई।
आखिरकार दोनों पक्षों के वकील ने मिलकर मामले को हल किया। गौरतलब है कि उसके बाद राजेश खन्ना को फिर कभी उस जज का सामना नहीं करना पड़ा क्योंकि वो दिन जज का आखिरी दिन था। उनका प्रमोशन हो गया था और वह दूसरी जगह चले गए।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।