साल 2020 एंटरटेनमेंट के लिए काफी कठिन रहा है। ऋषि कपूर, इरफान खान, वाजिद खान और सुशांत सिंह राजपूत सहित हमने 4 सबसे प्रतिभाशाली सितारों को खो दिया है। अब एक और खबर ने बॉलीवुड लवर्स को चिंता में डाल दिया है। जानकारी के मुताबिक वेटरन कोरियोग्राफर सरोज खान के फैन्स के लिए बुरी खबर है। सामने आई जानकारी के मुताबिक सरोज खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सांस लेने में आ रही परेशानी का सामना करने के बाद सरोज खान को बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पूरी दुनिया इस दौरान COVID 19 महामारी से जूझ रही है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि क्या सरोज कोरोना वायरस से पीड़ित है? हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स में उन्हें कोविड-19 पीड़ित नहीं बताया जा रहा है। खुशी की बात यह है कि सूत्रों ने दावा किया कि सरोज का स्वास्थ्य बेहतर है और उन्हें जल्द ही छुट्टी मिलने की संभावना है।
सरोज खान के एक करीबी सूत्र ने खुलासा किया कि कुछ दिनों पहले सांस लेने की समस्या की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था। हम चिंतित थे, लेकिन शुक्र है कि यह COVID-19 नहीं है। वह अब बेहतर महसूस कर रही हैं और कल छुट्टी होने की संभावना है।
2000 से ज्यादा गाने कोरियोग्राफ कर चुकीं सरोज खान
71 साल की सरोज खान पिछले 40 साल से फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। वह बॉलीवुड में दो हजार से भी ज्यादा गानों को कोरियोग्राफ कर चुकी हैं। उनका असली नाम निर्मला किशनचंद्र संधु सिंह नागपाल था। बंटवारे के बाद उनका परिवार भारत आ गया था। उन्होंने तीन साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट श्यामा नाम से डेब्यू किया था। सरोज खान की शादी महज 13 साल की उम्र में हो गई थी। उन्होंने 43 साल के डांस मास्टर बी सोहनलाल से शादी करने के लिए इस्लाम कबूल कर लिया था। बी सोहनलाल की इससे पहले भी शादी हो चुकी थी, वह चार बच्चों के पिता थे।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।