मुंबई: कोरोना का कहर हर तरफ अपने पैर पसार रहा रहा है और इस वैक्सीन लगाने का कार्यक्रम भी जोर शोर से जारी है। आम लोगों के साथ मशहूर फिल्म हस्तियां भी इसकी डोज ले रही हैं। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और संजय दत्त ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है और दोनों ने सोशल मीडिया पर इस इस बारे में जानकारी शेयर की है।
सलमान खान का अस्पताल के बाहर एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसके बाद से ही दबंग अभिनेता के वैक्सीन लेने को लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। अभिनेता को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया था।
बाद में सलमान ने खुद इस बात की जानकारी ट्विटर पर दी कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है।
संजय दत्त ने भी कोविड वैक्सीन का पहला डोज लेने की जानकारी देते हुए अपना एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया। अभिनेता ने लिखा, 'बीकेसी वैक्सीन सेंटर में आज COVID-19 वैक्सीन का मेरा पहला शॉट प्राप्त किया। मैं डॉ. धेरे और उनकी पूरी टीम को शानदार काम के लिए बधाई देना चाहता हूं! मुझमें उनकी कड़ी मेहनत के लिए बहुत प्यार और सम्मान है। जय हिन्द!'
बता दें कि इससे पहले आज बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की खबर सामने आई है।
रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अभिनेता ने घर पर ही खुद को क्वारंटाइन किया है। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने अपने स्टाफ को भी टेस्ट करवाने के लिए कहा है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।