बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले ने उस समय दूसरा मोड़ ले लिया जब उनके पिता कृष्ण कुमार सिंह ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार के खिलाफ धोखाधड़ी और साजिश जैसे आरोप लगाए।
घर से गायब नहीं हैं रिया चक्रवर्ती
रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद यह जानकारी सामने आई थी कि वो अपने घर से गायब हैं। बताया गया था कि बिहार पुलिस रिया के घर पहुंची थी लेकिन वो घर पर नहीं मिलीं। लेकिन अब पटना पुलिस ने यह साफ कर दिया है कि एक्ट्रेस गायब नहीं हैं।
बिहार पुलिस ने कहा ये बात
सेंट्रल पटना एसपी विनय तिवारी ने मिड डे से बात की और बताया कि जब जरूरत होगी तब हम रिया चक्रवर्ती से बात करेंगे। रिया के गायब होने पर उन्होंने कहा, 'ऐसा कुछ नहीं है। अभी हम मिस चक्रवर्ती से बात करने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच चल रही है। कुछ तथ्य हैं, जिनकी जांच की जा रही है, जिनके आधार पर हम एक्शन लेंगे। जब जरूरत होगी, हम उसके साथ संपर्क करेंगे।' साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि बिहार पुलिस द्वारा की गई जांच मुंबई पुलिस की जांच से पूरी तरह स्वतंत्र है।
डेढ़ महीने बाद दर्ज की
मालूम हो कि सुशांत के पिता ने एक्टर की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है जिसमें इंद्रजीत चक्रवर्ती, संध्या चक्रवर्ती, शोविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और श्रुति मोदी का नाम शामिल है। सुशांत के पिता ने ने आरोप लगाया है कि रिया और उनके परिवार ने घर में भूत- प्रेत की बात कहकर उनका घर खाली करवा लिया था और उन्हें रिजॉर्ट में ले जाकर ठहरा दिया था। साथ ही उन्होंने रिया पर सुशांत के अकाउंट से 15 करोड़ रुपये निकालने का आरोप भी लगाया।
रिया का केस लड़ेंगे ये वकील
केस होने के बाद रिया ने अपना केस लड़ने के लिए भारत के सबसे बड़े वकीलों में से एक सतीश मानशिंदे को हायर किया है। सतीश मानशिंदे साल 1998 में हुए काला हिरण केस में सलमान खान और साल 1993 मुंबई ब्लास्ट केस में संजय दत्त के वकील रह चुके हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।