नेहा कक्कड़ ने ऑफिशियली शादी कर ली है। 24 अक्टूबर को नेहा कक्कड़ ने दिल्ली में पंजाबी सिंगर रोहनप्रीत सिंह संग सात फेरे लिए। पारंपरिक रीति-रिवाज से नेहा और रोहनप्रीत पति-पत्नी बन चुके हैं। हालांकि शुरू में सभी को लग रहा था कि शादी सिर्फ अहवाह है। नेहा और रोहनप्रीत अपने नए सॉन्ग #NehuDaVyah के लिए एक पब्लिसिटी स्टंट कर रहे हैं लेकिन अब सब सच सामने आ चुका है।
नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत सिंह की शादी और दिल्ली में हुए पहले रिसेप्शन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिन्हें फैन्स का खूब प्यार मिल रहा है। दोनों ने पंजाबी रीति-रिवाजों के अनुसार आनंद कारज से दिल्ली के एक गुरुद्वारे में भव्य शादी की। कपल की शादी सिर्फ चुनिंदा गेस्ट ही शामिल हुए।
जैसा कि शादी पारंपरिक तरीके से हुई। ऐसे में नेहा-रोहनप्रीत की शादी की शाम संगीत, डांस और बहुत सारे बैंड-बाजा-बारात से भरी रही। नेहा कक्कड़ ने अपनी शादी में पेस्टल-शेड लहंगा पहना था। उसी शाम को हुए शादी के रिसेप्शन में नेहा कक्कड़ ने सुर्ख लाल रंग का लहंगा पहना। नेहा ने गाना गाते हुए और डांस करते हुए धमाकेदार तरीके से अपने रिसेप्शन में एंट्री ली।
रोहनप्रीत सिंह के लिए नेहा कक्कड़ ने दिल छू लेने वाला रोमांटिक सॉन्ग गाया। नेहा ने मिले हो तुम हमको, बड़े नसीबो से... सॉन्ग खास रोहनप्रीत के लिए गाया। जिसे सुनकर सब इमोशनल हो गए। पति रोहनप्रीत सिंह के साथ नेहा कक्कड़ ने जमकर डांस भी किया। आपको बता दें, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह जल्द ही पंजाब में भी एक वेडिंग रिसेप्शन देने की योजना बना रहे हैं।
नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह कुछ समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। नेहा कक्कड़ से रोहनप्रीत 6 साल छोटे हैं। जैसा कि नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की जानी मानी सिंगर हैं वहीं रोहनप्रीत सिंह भी सिंगर हैं। रोहनप्रीत ने 2007 में रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिल चैंप्स' से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद रोहनप्रीत सिंह साल 2018 में राइजिंग स्टार 2 में नजर आए। शो के वो फर्स्ट रनरअप थे। यही दो शो हैं जिनसे रोहनप्रीत सिंह को पहचान मिली।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।