पिछले काफी वक्त से बॉलीवुड के गलियारों में कटरीना कैफ और विक्की कौशल को लेकर चर्चा जोरों पर हैं। दोनों की डेटिंग की खबर आ रही हैं। दोनों के साथ में दिवाली पार्टी में जाने के बाद से इन खबरों को हवा मिली। हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस बात को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया है। पर अब कहा जा रहा है कि कटरीना और विक्की अपने रिश्ते को अगले स्टेज पर ले जाने के लिए तैयार हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक कटरीना और विक्की साथ में न्यू ईयर मनाने वाले हैं। इतना ही नहीं, कहा तो ये भी जा रहा है कि दोनों एक साथ कई सार्वजनिक इवेंट्स में भी नजर आने वाले हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया कि कटरीना और विक्की अपने रिश्ते को लेकर काफी सीरियस हैं और इसे ओपन करने की सोच रहे हैं।
आपको बता दें कुछ वक्त पहले कटरीना और विक्की की एक मशहूर शेफ के साथ भी फोटो सामने आई थीं। जिसके बाद से भी दोनों के अफेयर की खबरें आने लगी। कटरीना ने कॉफी विद करण में ये कहा था कि वे विक्की के साथ काम करना चाहती हैं, जिसे सुनकर वे बहुत खुश हो गए थे। इसके बाद से भी फैंस दोनों को साथ में देखना चाहते हैं। हालांकि अब तक दोनों सिल्वर स्क्रीन पर साथ नहीं दिखे हैं।
वर्क फ्रंट की अगर बात करें तो विक्की की झोली में इस वक्त काफी फिल्में हैं। फिल्म सरदार उधम सिंह, भूत पार्ट वन: द हॉन्टेड शिप और तख्त में नजर आने वाले हैं। वहीं कटरीना जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में नजर आएंगी। इस फिल्म में एक बार फिर उनकी जोड़ी अक्षय कुमार के साथ बनेगी, जो फैंस को काफी पसंद है। रोहित शेट्टी की ये फिल्म अगले साल 27 मार्च को रिलीज होगी।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।