मुंबई: पिछले साल संजय लीला भंसाली ने दोहरी घोषणाएं कीं। जब उन्होंने गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए आलिया भट्ट को साइन किया, तो उन्होंने यह भी खुलासा किया कि वह बैजू बावरा नाम से भी फिल्म बना रहे हैं। इस फिल्म की खबरें आधिकारिक होने के बाद से ही इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही थीं। ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि एक प्रमुख भूमिका के लिए रणबीर कपूर का नाम तय कर लिया गया है।
भंसाली ने इससे पहले फिल्म सवरिया में अभिनेता के साथ काम किया था और अब दोनों के एक बार फिर साथ आने के संकेत मिल रहे हैं और इतना ही नहीं इस फिल्म को लेकर एक और दिलचस्प खबर सामने आई है। रणबीर के साथ बैजू बावरा में दो प्रमुख एक्ट्रेस नजर आने वाली हैं और इन एक्ट्रेस के नाम हैं- दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह चार किरदारों - दो नायक और दो नायिकाओं की कहानी है। दोनों नायिकाओं के लिए, संजय लीला भंसाली ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के साथ जाने का फैसला किया है। उन्होंने दोनों को स्क्रिप्ट सुनाई है। दोनों ने अपने-अपने हिस्सों को पसंद किया है।
अटकलों के अनुसार आलिया को फिल्म में रणबीर के बैजू के किरदार के साथ जोड़ा जाएगा, जो वास्तव में मीना कुमारी के रोल में कदम रखेंगी। दीपिका कुलदीप कौर द्वारा लिखी गई 1952 की कहानी में डकैत रूपमती का प्रमुख किरदार निभाएंगी। दोनों का किरदार अभिनेता रणबीर के साथ जुड़ा होगा और कास्ट ने इस परियोजना में गहरी दिलचस्पी दिखाई है।
अगर यह खबर सही साबित होती है, तो यह बॉलीवुड में सबसे बड़ी और चर्चित कास्टिंग में से एक होगी। साथ ही दीपिका और आलिया की यह पहली फिल्म होगी हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी इस बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।