मुंबई. सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद करण जौहर सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स के निशाने पर हैं। ट्रोलिंग से परेशान करण जौहर सोशल मीडिया से दूर हो गए थे। अब करण ने गणेश चतुर्थी की फैंस को शुभकामनाएं दी हैं।
फिल्म मेकर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर गणपति बप्पा की फोटो शेयर कर शुभकामनाएं दी है। करण ने इसके साथ लिखा- 'भगवान गणेश आपकी सभी बुराइयों से रक्षा करें। आप केवल प्रेम फैलाएं।'
करण ने पोस्ट के साथ #happyganeshchaturthi हैशटैग का इस्तेमाल किया है। करण जौहर की पोस्ट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि करण जौहर अब केवल खास मौकों पर पोस्ट करते हैं।
सोशल मीडिया पर किया ट्वीट
सोशल मीडिया पर करण जौहर के पोस्ट पर एक यूजर ने ट्वीट-'हम गणपति बप्पा से प्रार्थना करते हैं कि वह बॉलीवुड से गंदगी को खत्म करें। साथ ही गुनहगारों और उनके समर्थकों को अच्छा सबक सिखाएं। वहीं, इनकी सच्चाई सामने लाए।'
दूसरे यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा- 'आप सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत के लिए स्टैंड क्यों नहीं ले रहे हैं। आप किस चीज से डरते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा- उम्मीद है कि ये आपके अंदर के शैतान को खत्म करें। हम इसके लिए प्रार्थना करते हैं।'
स्वतंत्रता दिवस में किया था पोस्ट
करण जौहर ने इसस पहले स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगे की फोटो शेयर करते हुए लिखा है, 'हमारा महान देश....संस्कृतियों, विरासत और इतिहास का खजाना है। सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, जय हिंद।'
रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर एक सीक्रेट प्राइवेट अकाउंट बनाया है। हाल ही में इंस्टाग्राम पर करण जौहर के नाम का एक अकाउंट 'करण अफेयर्स' (karanafffairs) सामने आया था। इस अकाउंट को शाहरुख खान समेत कई सेलेब्स फॉलो कर रहे हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।