मुंबई. कोरोना की दूसरी लहर की चपेट में बी टाउन के कई सेलेब्स भी हैं। आलिया भट्ट भी इस महामारी से संक्रमित हैं। आलिया भट्ट की मम्मी सोनी राजदान ने अपनी बेटी की हेल्थ अपडेट दी है।
बॉम्बे टाइम्स से बातचीत में सोनी राजदान ने बताया 'मैं नहीं चाहती कि वो इस वक्त तनाव लें। इस कारण मैं उसे ज्यादा कॉल भी नहीं करती हूं। मैं सिर्फ उसे सुबह एक बार कॉ ल करती हूं और पूछती हूं कि वह कैसी?'
बकौल एक्ट्रेस, 'इ सके अलावा मैं पूछती हूं कि वो क्या कर रही है। मैं उसे मैसेज करती हूं, बताती हूं कि इस टाइम क्या खाना चाहिए। आलिया लगातार शूटिंग रही थी औ र रोजाना कोरोना टेस्ट करवा रही थी। इसलिए उसे कोरोना संक्रमण का तुरंत पता चल गया।'
लिखी थी कविता
सोनी राजदान ने इससे पहले आलि या भट्ट के लिए खास कविता लिखी थी। सोनी ने अंग्रेजी में तुकबंदी करते हुए लिखा,
‘यह कोई साधारण लहर नहीं हैं...य ह हर जगह है।
हमारे घरों में,हमारे बालों में भी मौजूद है। मुझे चिंता हो रही है।
यह कोई साधारण लहर नहीं है...प ता नहीं कैसे चलेगा..
हम कैसे देखभाल करें..यहां-वहां ह र जगह फैला हुआ हैं..यह हर जगह है..यह हर जगह है।'
घर पर हैं क्वारंटाइन
आलिया भट्ट ने सोशल मीडिया पर एक पो स्ट लिखकर फैंस को बताया कि वह कोरोना पॉजीटिव हैं। पोस्ट में आलिया ने ये भी बताया कि वह फिलहाल घर पर ही क्वारंटाइन हैं।
आलिया भट्ट ने लिखा, 'मैं डॉक्टरों की दी गई सलाह का ठीक से पालन कर रही हूं, आपके प्यार और सहयोग के लिए हमेशा आभारी रहूंगी, आप सभी सुरक्षित रहिए और अपना ख्याल रखिए।'
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।