कोरोना वायरस की वजह से आई आर्थिक मंदी में बॉलीवुड से जुड़े लोग भी पिस रहे हैं। ऐसी ही हालत अक्षय कुमार की फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले कलाकार कार्तिक साहू की भी है जो इन दिनों उड़ीसा में सब्जियां बेचकर अपने दिन काट रहे हैं। दरअसल, कोविड की वजह से लगे लॉकडाउन में इंडस्ट्री में काफी समय तक शूटिंग बंद रहीं। कमाई का और कोई साधन न होने पर कार्तिक साहू ने सब्जियां बेचने का काम शुरू कर दिया।
अक्षय के साथ फाइट सीन
बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्यवंशी में कार्तिक साहू को दर्शक अक्षय कुमार के साथ एक जबरदस्त फाइट सीन में देखेंगे। कार्तिक साहू वैसे उड़ीसा के रहने वाले हैं और 17 साल की उम्र में फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए वह मुंबई चले गए थे। वैसे पर्दे पर नजर आने से पहले कार्तिक साहू ने बॉडीगार्ड का काम किया है। वह अमिताभ बच्चन, सचिन तेंदुलकर समेत कई सितारों को सुरक्षा दे चुके हैं।
जयपुर के शूट के बाद लौटे थे घर
लॉकडाउन शुरू होने से थोड़ा पहले ही कार्तिक साहू उड़ीसा पहुंचे थे। इससे पहले उन्होंने अक्षय के साथ जयपुर में सूर्यवंशी का शेड्यूल पूरा किया था। इसके बाद से कार्तिक के पास कोई काम नहीं है।
बता दें कि रोहित शेट्टी की पुलिस ड्रामा फिल्म में अक्षय कुमार के लीड रोल के अलावा अजय देवगन और रणवीर सिंह जैसे सितारों का कैमियो भी है। वहीं कैटरीना कैफ, विवान भटेना, जावेद जाफरी, गुलशन ग्रोवर, कुमुद मिश्रा, अभिमन्यु सिंह और सिकंदर खेर जैसे पॉपुलर नाम भी सूर्यवंशी का हिस्सा हैं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।