बॉलीवुड एक्टर अलीज फजल और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इस साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हो पाया। फिर दोनों ने साल 2020 के आखिरी महीनों में शादी रचाने का फैसला किया, मगर हालात अब भी सामान्य नहीं हो सके हैं। ऐसे में अली और ऋचा ने अब साल 2021 में शादी करने का प्लान बनाया है। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक अली और ऋचा का कहना है कि जब परिस्थितियां ठीक हो जाएंगी तो हम अपने शादी की नई तारीख की घोषणा करेंगे।
ऋचा चड्ढा ने मुंबई मिरर से बातचीत में कहा, 'हर किसी के हित में शादी को आने वाले साल में आगे बढ़ाना ही व्यावहारिक है।' वहीं, अली फजल ने कहा कि देखते हैं कि हम कब चीजों को फिर नॉर्मल देख पाते हैं। इसके बाद हम लोग शादी की तारीख का फैसला करेंगे। शायद अगले साल। उनसे पूछा क्या कि क्या आप तीन शहरों (लखनऊ, दिल्ली और मुंबई) में शादी का सेलिब्रेशन करने वाली पहले की योजना को अब फॉलो करेंगे? इस पर अली फजल ने कहा, 'हमने ये योजना इसलिए बनाई थी कि हमारे रिश्तेदारों को कहीं यात्रा न करनी पड़े। हम चाहते थे कि अपने-अपने शहर में अपने तरीके से इसे सेलिब्रेट किया जाए।'
गौरतलब है कि अली फलज और ऋचा चड्ढा की मुलाकात साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ‘फुकरे’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों दोस्त बने और फिर एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। दोनों साल 2017 में 74वें वेनिस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहली बार साथ दिखे थे। अली के वर्क फ्रेंट की बात करें तो वह आखिरी बार साल 2019 में मल्टी स्टारर फिल्म 'प्रस्थानम' नजर आए थे। फिलहाल वह ‘ डेथ ऑन द नाइल ‘ पर काम कर रहे हैं। वहीं, ऋचा इस साल 'पंगा' फिल्म में दिखी थीं। 'पंगा' में उनके साथ कंगना रनौत और नीना गुप्ता भी थीं।
Bollywood News in Hindi (बॉलीवुड न्यूज़), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर । साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) केअपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।