'अमर सिंह चमकीला' में Parineeti गाने वाली है 15 गाने, Diljit Doshanj के साथ छेड़गी सुर-ताल

Parineeti Chopra Sing 15 Songs : इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा सिंगर चमकीला की पत्नी और गायक अमरजीत कौर का किरदार करेगी। फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है, बताया जा रहा है कि परिणीति इस फिल्म में लगभग 15 गाने खुद गाने वली हैं। फिल्म को साइन करने की बड़ी वजह यह 15 गाने ही है।

Parineeti Chopra sing 15 songs in movie amar singh chamkila

Parineeti Chopra sing 15 songs in movie amar singh chamkila

Parineeti Chopra Sing 15 Songs : बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा( Parineeti Chopra) पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ( Diljit Doshanj) के साथ फिल्म 'अमर सिंह चमकीला'( Amar singh Chamkila) में नजर आने वाली है। इस फिल्म में परिणीति चोपड़ा सिंगर चमकीला की पत्नी और गायक अमरजीत कौर का किरदार करेगी। फिल्म को लेकर नई जानकारी सामने आई है, बताया जा रहा है कि परिणीति इस फिल्म में लगभग 15 गाने खुद गाने वली हैं। फिल्म को साइन करने की बड़ी वजह यह 15 गाने ही है।

हाल ही में परिणीति चोपड़ा( Parineeti Chopra) ने एक इन्टरव्यू के दौरान बताया कि वह दिलजीत के साथ फिल्म अमर सिंह चमकीला में 15 गाने अपनी आवाज में सुनाने वाली है। यह उनके लिए बहुत रोमांच भरा होगा, ऐसा पहली बार होगा जब अभिनेत्री वक साथ 15 गाने गाएगी। उन्होंने आगे कहा कि इस फिल्म को साइन करने की सबसे बड़ी वजह में से एक यह है कि मैं ये 15 सॉन्ग फिल्म में गाने वाली हूं। उन्होंने आगे कहा कि दिलजीत दोसांझ ने मुझे गाते हुए सुना है, उनका कहना है कि मुझे स्टेज पर गाना चाहिए। वहीं मेरे दोस्त भी मुझे स्टेज पर गाने के लिए प्रोत्साहित करते रहते हैं।

बताते चले कि अमर सिंह चमकीला फिल्म पंजाबी लोक गायक अमर सिंह चमकीला की बायोपिक है। जिसमें दिलजीत दोषणज ने चमकीला का किरदार किया है और परिणीति उनकी पत्नी बनी हैं। फिल्म को बॉलीवुड फिल्म निर्माता इम्तियाज़ अली ( Imtiaz Ali) ने डायरेक्ट किया है। परिणीति चोपड़ा स्टार मूवी इसी साल रिलीज होने जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बॉलीवुड (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited