Noida School Closed: नोएडा में 22 को भी बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानें क्या है वजह
Noida schools to be shut on September 22 due to trade show, Moto Grand Prix: नोएडा के सभी स्कूल गुरुवार की दोपहर 2 बजे से लेकर 22 सितंबर तक बंद रहेंगे। इस संबंध में बीते दिनों ही जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया है।
Noida School Closed
Noida schools to be shut on September 22 due to trade show, Moto Grand Prix: अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले और मोटोजीपी रेस को देखते हुएनोएडा के सभी स्कूल गुरुवार की दोपहर 2 बजे से लेकर 22 सितंबर तक बंद रहेंगे। इस संबंध में बीते दिनों ही जिलाधिकारी की तरफ से निर्देश जारी कर दिया गया था। नोएडा जिला प्रशासन की तरफ से यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जी का आयोजन किया जाएगा, इसलिए स्कूल बंद रखे जाएंगे। ग्रेटर नोए़डा के परी चौक के पास यातायात पर प्रतिबंध रहेगा। ऐसे में बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो सकती है
Noida School News Latest Updates
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला 21 से 25 सितंबर तक ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में आयोजित किया जाएगा। जबकि, मोटोजीपी कार्यक्रम 22 से 24 सितंबर तक बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर 21 से 25 सितंबर तक वाहनों का सबसे अधिक दबाव रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के स्कूल कॉलेजों को भी 21 और 22 सितंबर को बंद रखने करने आदेश जारी किया है।
जिला विद्यालयी निरीक्षक ने बताया कि रूट डायवर्जन और सुरक्षा-व्यवस्था को देखते हुए 21 सितंबर दोपहर दो बजे के बाद और 22 सितंबर को पूरे दिन स्कूलों में अवकाश रहेगा। यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 21 और मोटो जीपी भारत 22 सितंबर से शुरू होगी। इसलिए दोनों दिन स्कूल बंद रखे जाएंगे। प्रशासन ने यह आदेश सभी सरकारी, निजी स्कूल, सीबीएसई, आईसीएसई और यूपी बोर्ड के सभी स्कूलों के लिए दिया है। नोएडा में आय़ोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो और मोटो जीपी बाइक रेस में ढ़ाई से तीन लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए फैसला किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | एजुकेशन (education News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
UPPSC PCS Admit Card 2024: जारी हुए यूपी पीएससी प्रीलिम्स परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, uppsc.up.nic.in से करें डाउनलोड
IBPS SO Prelims Score Card: जारी हुए आईबीपीएस एसओ प्रीलिम्स परीक्षा के स्कोरकार्ड, ibps.in से करें चेक
BPSC 70th Prelims Exam: इन गाइडलाइन्स को पढ़े बिना न जाएं बिहार 70वीं प्रीलिम्स परीक्षा देने
IIT Kanpur: प्लेसमेंट के पहले राउंड में 22 छात्रों को मिली नौकरी, 1036 छात्रों को लाखों का पैकेज
BPSC 32nd PCS J Revised Result 2024: बिहार ज्यूडिशियल सर्विस का रिवाइज्ड रिजल्ट जारी, यहां करें चेक
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited