Raj Kundra: पोर्नोग्राफी रैकेट मामले में नया मोड़, सामने आया राज कुंद्रा का वाराणसी लिंक

पोर्नोग्राफी रैकेट केस (Porn App Case) की जांच में नई बात सामने आई है। राज कुंद्रा (Raj Kundra) का वाराणसी (Varanasi) कनेक्शन सामने आया है। मुंबई पुलिस (Mumbai Police) इस लिंक की जांच करने वाराणसी जा सकती है।

Mumbai police to quiz Raj Kundra Varanasi partner
पोर्नोग्राफी रैकेट की जांच में राज कुंद्रा का वाराणसी लिंक सामने आया है।  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • पोर्नोग्राफी रैकेट केस की जांच में नया मोड़ सामने आया है
  • राज कुंद्रा का एक बिजनेस पार्टनर वाराणसी का रहने वाला है
  • आने वाले दिनों में मुंबई पुलिस वाराणसी का दौरा कर सकती है

मुंबई : पोर्न एप केस (Porn App Case) में नया मोड़ सामने आया है। इस केस की जांच में राज कुंद्रा (Raj Kundra) का वाराणसी (Varanasi) लिंक सामने आया है। समझा जाता है कि मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की एक टीम आने वाले दिनों में वाराणसी का दौरा कर सकती है। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि कुंद्रा का एक कारोबारी सहयोगी वाराणसी का रहने वाला है। अब कुंद्रा का यह लिंक जांच के दायरे में आ गया है। दरअसल, मुंबई पुलिस पोर्नोग्राफी कंटेंट मामले की कई एंगल से जांच कर रही है। जांच में यह भी पता चला कि कुंद्रा का एक सहयोगी कानपुर का रहने वाला है।  

कोर्ट ने शर्लिन चोपड़ा की अग्रिम जमानत अर्जी स्वीकार की
राज कुंद्रा मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा की अग्रिम जमानत अर्जी स्वीकार कर ली है। कोर्ट ने पुलिस को अभिनेत्री के खिलाफ 20 सितंबर तक कोई कड़ा कदम नहीं उठाने का निर्देश दिया है। दरअसल, मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने पूछताछ के लिए शर्लिन को नोटिस भेजा है। नोटिस मिलने के बाद अभिनेत्री ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अभिनेत्री को 27 जुलाई को पुलिस के समक्ष पेश होना है। 

कुंद्रा की जमानत अर्जी पर आज होनी है सुनवाई
बॉम्बे हाई कोर्ट में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई होगी। इस अर्जी में कुंद्रा ने पुलिस हिरासत को चुनौती देते हुए अपने लिए जमानत मांगी है। कुंद्रा (45) की पुलिस हिरासत की अवधि आज समाप्त हो रही है। इस केस में कुंद्रा की गिरफ्तारी 19 जुलाई को हुई। मामले में पुलिस ने कुंद्रा के अलावा 11 अन्य लोगों को गिरफ्तार किया है। 

कुंद्रा एवं शिल्पा शेट्टी के संयुक्त खाते की जांच
इसके अलावा राज कुंद्रा एवं शिल्पा शेट्टी के मनी ट्रेल एवं पोर्नोग्राफी रैकेट में उनकी संलिप्तता की जांच के लिए मुंबई पुलिस ने एक वित्तीय ऑडिटर की नियुक्ति की है। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि अब तक की जांच में क्राइम ब्रांच को शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के संयुक्त खाते से करोड़ों रुपए के लेन-देन का पता चला है। क्राइम ब्रांच को संदेह है कि 'हॉटशॉट' और 'बॉली फेम' एप से होने वाली कमाई इस संयुक्त खाते में जमा होती थी। पुलिस इस बात का भी पता करने में जुटी है कि इन एप से होने वाली कमाई बिटक्वाइंस में तो नहीं लगाई जाती थी। 

इसके पहले शनिवार को पुलिस ने बताया कि पोर्नोग्राफी रैकेट केस में कुंद्रा के चार कर्मचारी उनके खिलाफ गवाह बन गए हैं। समझा जाता है कि पूर्व कर्मचारियों के गवाह बन जाने से राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ गई है। पुलिस ने इस रैकेट मामले में कुंद्रा को मुख्य आरोपी बनाया है।  

अगली खबर