श्रद्धा के कितने टुकड़े, 35 या 20...अपने बिछाए जाल में पुलिस को उलझा रहा आफताब?
दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को महरौली हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट कराने की इजाजत दे दी है। साथ ही आफताब को पांच और दिनों के लिए पुलिस की कस्टडी में भेज दिया गया है। इस दौरान उसे उन जगहों पर लेकर पुलिस जा सकती है, जहां वो श्रद्धा के साथ गया था।
पुलिस को गुमराह करने में जुटा है आरोपी आफताब
श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) का आरोपी आफताब ( Aftab Poonawalla) पुलिस को गुमराह करने में जुटा है। यह इतना शातिर है कि पकड़े जाने के बाद भी पुलिस को अपने बुने गए जाल में उलझा कर रखना चाह रहा है। पुलिस के सामने अपने ही बयान से कभी-कभी पलट जा रहा है। कभी पुलिस को बताता है कि उसने श्रद्धा की लाश के 35 टुकड़े किए तो कभी कहता है कि 20 टुकड़े किए।
शातिर दिमाग का शख्स
पुलिस सूत्रों के मुताबिक कातिल आफताब बेहद तेज दिमाग का शख्स है। जो पुलिस को अपने बुने हुए जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है। श्रद्धा को मारने के बाद आफताब सबसे पहले मुंबई गया था। वो मुंबई क्यों गया था? कहीं कत्ल का कोई वहां से संबंध तो नहीं है, इस एंगल को लेकर भी पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस की टीमें देश के उन राज्यों में भी सबूत तलाश रही है, जहां आफताब, श्रद्धा के साथ गया था।
आफताब को हिमाचल ले जाएगी पुलिस
पुलिस गुरुवार को कोर्ट से रिमांड मिलने के बाद आफताब को अब हिमाचल प्रदेश की पार्वती घाटी ले जाने की तैयारी कर रही है, यहां आफताब और श्रद्धा हत्या से कुछ समय पहले गए थे। एक पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया- "हम हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में उन होटलों के मालिकों और कर्मचारियों से बात करेंगे जहां ये रुके थे। उन्हें पूनावाला की पहचान भी कराएंगे। हम उसे जंगल में भी ले जाएंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि उसने शरीर के कटे हुए हिस्सों को कहां फेंका है?"
लैपटॉप से खुले राज
आफताब के लैपटॉप से पुलिस के कई सबूत हाथ लगे हैं। पुलिस ने उस कचरा वैन का भी पता लगाया है जिसमें पूनावाला ने अपने खून से सने कपड़े फेंके थे। पुलिस ने पीटीआई को बताया कि उन्होंने जंगल में चार स्थानों से शव के टुकड़े बरामद किए हैं। उसने शरीर के अंगों को काटने के लिए आरी का इस्तेमाल किया था, जिसे उसने कथित तौर पर महरौली-गुड़गांव रोड के एक दुकान से खरीदा था। पुलिस आफताब उस दुकान पर भी ले जाएगी ताकि दुकानदार उसकी पहचान कर सके। दिल्ली पुलिस सूत्रों की माने तो आज भी उनको कुछ हड्डियां मिली हैं। हालांकि यह वहां नहीं मिली जहां आफताब ने बताई थी। इसकी जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
संभल में मस्जिद से लेकर मदरसे तक सरकार को लगा रहे चूना, आम लोगों की तो पूछिए ही मत, 250 से 300 घरों पर पड़ा छापा
गाजियाबाद की सोसायटी में सुसाइड, तंगी से जूझ रहे अकाउंटेंट ने 14वीं मंजिल से कूदकर दी जान
अतुल सुभाष सुसाइड केस में पुलिस ने तेज की जांच, पत्नी को 3 दिनों में दर्ज कराना होगा बयान, घर पर नोटिस चिपकाया
कानपुर IIT छात्रा से ACP ने किया रेप, शादी की बात छिपाकर किया कांड; अब हुआ ये काम
पहले किया दुष्कर्म फिर बनाने लगा दबाव, जेल से निकलते ही पीड़िता के कर दिए टुकड़े; पढ़िए Odisha की ये दर्दनाक कहानी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited