केरल रैगिंग: जूनियर छात्र को किया निर्वस्त्र, शरीर में बार-बार चुभाया कंपास, दरिंदगी की हदें की पार
छात्र को जिस तरह की यातना का सामना करना पड़ा उनमें उसे एक खाट से बांधने के बाद उसके निजी अंगों पर डंबल रखा गया, उसके मुंह में फेशियल क्रीम डालना और उसके शरीर में बार-बार कंपास चुभाना शामिल है।

केरल में छात्र से रैगिंग, हुई दरिंदगी (File photo)
Ragging at Nursing College in Kerala: सरकारी नर्सिंग कॉलेज में जूनियर छात्रों पर सीनियर छात्रों द्वारा की गई क्रूर रैगिंग के विचलित करने वाले दृश्य गुरुवार को सामने आए। मामले की परतें खुलने से अब सामने आ रहा है कि किस कदर पीड़ित छात्र से दरिंदगी की गई थी। गांधीनगर पुलिस को मिले फुटेज के अनुसार, पीड़ित छात्र को भयानक क्रूरता का सामना करना पड़ा जिसमें उसे निर्वस्त्र किया जाना और उसके शरीर में बार-बार कंपास चुभाना शामिल है।
दरिंदगी की हदें पार
छात्र को जिस तरह की यातना का सामना करना पड़ा उनमें उसे एक खाट से बांधने के बाद उसके निजी अंगों पर डंबल रखा गया, उसके मुंह में फेशियल क्रीम डालना और उसके शरीर में बार-बार कंपास चुभाना शामिल है। टीवी चैनलों की ओर से प्रसारित दृश्य के अनुसार, जूनियर छात्र बिस्तर पर पड़ा था और उसके पूरे शरीर पर लोशन लगा हुआ था और उसके हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे। वह दर्द से चीखता दिखा, और हिलने में असमर्थ था।
इसके बाद वरिष्ठ छात्रों ने छात्र के शरीर के विभिन्न हिस्सों में कंपास चुभाया और तेज आवाज में एक, दो, तीन गिनते रहे। फुटेज के मुताबिक, जब पीड़ित दर्द से चिल्ला रहा था, तो आरोपियों ने उसका मजाक उड़ाते हुए सेक्सी बॉडी कहकर ताना मारा और उसे अपमानित किया। पुलिस ने बताया कि तीसरे वर्ष के छात्रों द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में रैगिंग की यह क्रूर घटना दर्ज हुई है। यह दुर्व्यवहार लड़कों के छात्रावास में प्रथम वर्ष के नर्सिंग छात्रों को निशाना बनाकर किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए छात्रों में से एक नर्सिंग छात्र संगठन का पदाधिकारी है। पुलिस ने बुधवार को प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग करने के आरोप में तीसरे वर्ष के पांच छात्रों को गिरफ्तार कर लिया।
पांच छात्र गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए छात्रों की पहचान सैमुअल जॉनसन (20), राहुल राज (22), जीव (18), रिजिल जीत (20) और विवेक (21) के रूप में हुई है। शिकायत के अनुसार, रैगिंग पिछले साल नवंबर में शुरू हुई थी। कोट्टायम जिले के पुलिस प्रमुख शाहुल हमीद ने कहा कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या और छात्रों की भी रैगिंग की गई थी। उन्होंने कहा, एक छात्र की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है, लेकिन हम यह पता लगाने के लिए अन्य छात्रों के बयान दर्ज करेंगे कि क्या और भी पीड़ित हैं। संवाददाताओं से बातचीत में हमीद ने कहा कि जांच में यह भी पता लगाया जाएगा कि क्या कॉलेज प्रशासन की ओर से भी कोई चूक हुई है।
तीन महीने से चल रही थी रैगिंग
सरकारी मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित नर्सिंग संस्थान में पिछले करीब तीन महीने से रैगिंग चल रही थी, जिसकी शिकायत मिलने के बाद रैगिंग निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 118(1), 308(2), 351(1) और 3(5) के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। कॉलेज प्रशासन ने पुष्टि की है कि आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया गया है। शिकायत में यह भी कहा गया है कि वरिष्ठ छात्र रविवार को कनिष्ठ छात्रों से शराब खरीदने के लिए पैसे वसूलते थे और अक्सर उनके साथ मारपीट करते थे।
आरोपियों ने 16 नवंबर को कथित तौर पर प्रथम वर्ष के छात्र को धमकी देकर गूगल पे के जरिए 300 रुपये ऑनलाइन भेजने और 500 रुपये नकद देने के लिए मजबूर किया। पुलिस ने खुलासा किया कि पैसे का इस्तेमाल शराब खरीदने में किया गया। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि प्रभावित छात्रों ने दुर्व्यवहार के बारे में छात्रावास के अधिकारियों, शिक्षकों या अभिभावकों को सूचित नहीं किया था। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि शिकायत मिलने पर कॉलेज ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान आरोपों की पुष्टि होने के बाद मामला पुलिस को सौंप दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्राइम (Crime News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

एक बीड़ी के लिए हत्या, साकिब ने इतनी सी बात के लिए सुमित को उतारा मौत के घाट; चाकू से गोद दिया पूरा शरीर

यूट्यूबर के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दिन दहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से फैली दहशत; देखें वीडियो

प्रेमी संग मिलकर की पति की हत्या, कटर मशीन से शव के किए टुकड़े; सीमेंट डाल जमाई लाश, ऐसे खुला पत्नी का राज!

गाजियाबाद: बाप की घिनौनी करतूत, रेप कर बेटी को मारा, फिर आरोप पड़ोसन पर लगा दिया

किसकी गलती से गई अररिया में ASI की जान? फुलकाहा थानाध्यक्ष निलंबित, पुलिस वाहन चालक लाइन हाजिर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited