दिल्ली के भजनपुरा में सनसनीखेज वारदात, Amazon के सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या

मृतक की पहचान हरप्रीत गिल के रूप में हुई है और घायल गोविंद सिंह (32) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 11:37 बजे भजनपुरा के सुभाष विहार में हुई....

Amazon manager murdered in Delhi

दिल्ली के भजनपुरा में अमेजन के मैनेजर की हत्या

Murder in Delhi: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में अज्ञात हमलावरों ने अमेजन के एक सीनियर मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी। एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि गोलीबारी में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हो गया। अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान हरप्रीत गिल के रूप में हुई है और घायल गोविंद सिंह (32) का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार रात करीब 11:37 बजे भजनपुरा के सुभाष विहार में हुई और पुलिस कंट्रोल रूम को रात 11:53 बजे कॉल की गई।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने हमले को अंजाम देने वाले गैंग का पता लगा लिया है। पुलिस के मुताबिक माया गैंग ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस को इस मामले में एक आरोपी समीर की तलाश है।

गली नंबर 8 में मारी गोली

मौके पर पहुंचने पर पता चला कि हरप्रीत और गोविंद अपनी स्प्लेंडर बाइक पर गली नंबर 8 के पास जा रहे थे, तभी एक स्कूटी और एक बाइक पर सवार पांच लोगों ने उन्हें रोक लिया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों ने बिना उकसावे के गोलियां चलाईं और मौके से भाग गए। अमेजन में सीनियर मैनेजर के रूप में काम करने वाले हरप्रीत को सिर में गोली लगी और जग प्रवेश चंद्र अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले

अधिकारी ने कहा कि गोविंद को भी गोली लगी है और उन्हें आगे के इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल रेफर किया गया है। अधिकारी ने कहा कि अपराधियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए इलाके में सीसीटीवी को स्कैन किया जा रहा है अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी की घटना के पीछे के मकसद का पता लगाया जा रहा है। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। (आईएएनएस इनपुट)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्राइम (crime News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited