नई दिल्लीः आईपीएल के मौजूदा सीजन में हमने कई बेहतरीन कैच देखे हैं। कुछ बाउंड्री पर, कुछ बल्लेबाज के करीब, कुछ विकेटकीपर द्वारा भी। बुधवार का दिन भी इससे अलग नहीं रहा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले में फैंस ने एक बार फिर शानदार कैच देखा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल ने एक शानदार कैच लेकर सबको दंग किया। उनके कप्तान विराट कोहली के जश्न ने सब कुछ बयां कर दिया।
मैच में बैंगलोर की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 165 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में उतरी मुंबई इंडियंस की टीम जब लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी, तभी मोहम्मद सिराज की एक गेंद पर सौरभ तिवारी ने मिडऑफ दिशा से गेंद निकालने का प्रयास किया लेकिन कुछ ही दूर खड़े देवदत्त पडिक्कल ने फुर्ती दिखाई और आगे डाइव लगाते हुए एक बेहतरीन कैच को अंदाम दिया। देखिए इस शानदार कैच का वीडियो (साभारः BCCI/IPL)
इससे पहले देवदत्त पडिक्कल ने अपनी बल्लेबाजी से भी सुर्खियां बटोरी। उन्होंने बैंगलोर की पारी में सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। पडिक्कल ने 45 गेंदों में इस पारी को अंजाम दिया जिसमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल रहा।
IPL(आईपीएल) 2020 से जुड़ी सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।