नई दिल्लीः आईपीएल 2021 में एक बार फिर से 8 टीमें पूरे दमखम के साथ खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ती नजर आएंगी। मुंबई इंडियंस-रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शुक्रवार को होने वाली भिड़ंत से टूर्नामेंट की शुरुआत होगी और 30 मई तक टी20 क्रिकेट के इस सबसे प्रतिष्ठित और शानदार क्रिकेट आयोजन का सफर रोमांचित करेगा। इस बार भी इन 8 टीमों के कप्तान कौन-कौन हैं और जानते हैं कि किसकी उम्र क्या है।
आईपीएल के इस नए सीजन में सबसे युवा कप्तान का रिकॉर्ड अभी कुछ ही दिन पहले रिषभ पंत ने बनाया, जब चोटिल कप्तान श्रेयस अय्यर की जगह उनको दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान चुना गया। रिषभ पंत इस सीजन के सबसे युवा कप्तान होंगे जिनकी उम्र 23 वर्ष है। आइए जानते हैं सबसे उम्रदराज से लेकर सबसे युवा कप्तान तक की पूरी लिस्ट।
ये तो बात हुई मौजूदा सीजन के कप्तानों की। अगर बात करें आईपीएल इतिहास में अब तक के सबसे युवा कप्तान की। तो इस लिस्ट में रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज है जिन्हें 22 वर्ष 187 दिन की उम्र में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का कप्तान बनाया गया था। ये हैं आईपीएल इतिहास में अब तक के पांच सबसे युवा कप्तान..
1. विराट कोहली - 22 वर्ष 187 दिन
2. स्टीव स्मिथ - 22 वर्ष 344 दिन
3. सुरेश रैना - 23 वर्ष 112 दिन
4. श्रेयस अय्यर - 23 वर्ष 141 दिन
5. रिषभ पंत - 23 वर्ष 144 दिन
IPL(आईपीएल) 2021 से जुड़ी सभी अपडेट Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। साथ ही और भी Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।