अहमदाबाद: भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के बीच शुक्रवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में जमकर विवाद हुआ। दरअसल, बेयरस्टो के बीच में आने के कारण वॉशिंगटन सुंदर एक कैच नहीं ले सके, जिसके बाद वह इंग्लिश क्रिकेटर पर भड़क गए। दोनों खिलाड़ियों के बीच विवाद चल रहा था, तब अंपायर नितिन मेनन ने बीच में आकर मामला सुलझाया।
जहां बेयरस्टो इस बात को समझाने में लगे थे कि वह जानबूझकर बीच में नहीं आए, वहीं वॉशिंगटन सुंदर उनकी बात सुनने में जरा भी दिलचस्पी नहीं ले रहे थे। वॉशिंगटन सुंदर आईसीसी टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाजी रैंकिंग में नंबर-1 पर काबिज डेविड मलान का कैच बेयरस्टो के कारण नहीं ले सके थे।
वॉशिंगटन सुंदर का गुस्सा साफ बता रहा था कि भारतीय टीम के खराब प्रदर्शन का असर उन पर भी गहरा पड़ा है। पहली गेंद से मेजबान टीम कभी मुकाबले में नजर नहीं आई और इंग्लैंड ने खूंटा गाढ़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने टॉप-3 विकेट केवल 20 रन के स्कोर पर गंवा दिए थे। श्रेयस अय्यर ने 48 गेंदों में 67 रन की पारी खेलकर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।