नई दिल्ली: आईसीसी के शीर्ष रैंक टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ आगामी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन सकते हैं। 17 दिसंबर से शुरू होने वाली चार मैचों की टेस्ट सीरीज में स्मिथ पहली ही गेंद से भारतीय गेंदबाजों पर हावी रहने की कोशिश करेंगे। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए एक योजना का खुलासा किया है। महान बल्लेबाज ने कहा कि गेंदबाजों को स्मिथ के पांचवें स्टंप को निशाना बनाना चाहिए।
बता दें कि पिछली बार भारतीय टीम ने जब ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था तो टेस्ट सीरीज 2-1 से जीतकर इतिहास रच दिया था। हालांकि, स्मिथ उस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। वह बॉल टेंपरिंग विवाद के कारण एक साल का प्रतिबंध झेल रहे थे। इस बार स्मिथ मैदान पर भारतीय गेंदबाजों के होश उड़ाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्मिथ की तकनीक के बारे में बात करते हुए मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि 31 साल के स्मिथ अपरंपरागत बल्लेबाज हैं। भारतीय गेंदबाजों को उन्हें आउट करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करना होगा। तेंदुलकर का मानना है कि ऑफ स्टंप लाइन में तीसरे या चौथे स्टंप की जगह भारतीय गेंदबाजों को पांचवें स्टंप पर निशाना साधना चाहिए।
तेंदुलकर के हवाले से द हिंदू ने कहा, 'स्मिथ की तकनीक अपरंपरागत है। आमतौर पर हम गेंदबाज को कहते हैं कि टेस्ट में ऑफ स्टंप लाइन पकड़े और तीसरे या चौथे स्टंप पर गेंदबाजी करे। मगर स्मिथ के लिए चूकि वह शफल करते हैं, तो उन्हें करीब चार से पांच इंच दूर गेंद डालनी चाहिए। एक गेंदबाज को चौथे या पांचवें स्टंप पर गेंदबाजी करना चाहिए ताकि स्मिथ के बल्ले का बाहरी किनारा ले सके। यह किसी भी चीज से बढ़कर मानसिक रूप से अपनी लाइन को एडजस्ट करने वाली बात है।'
कुछ दिनों पहले स्मिथ ने कहा था कि वह मेहमान गेंदबाजों द्वारा होने वाली शॉर्ट गेंदों की बौछार के लिए तैयार रहेंगे। इस बारे में बात करते हुए सचिन तेंदुलकर ने सलाह दी कि भारतीय टीम को स्मिथ को ऑफ स्टंप चैनल पर बांधे रखना चाहिए और उन्हें बैकफुट पर खेलने को मजबूर करना चाहिए।
महान बल्लेबाज ने कहा, 'इन स्विंग यॉर्कर के लिए पिच पर निर्भर रहना होगा। सभी चीजें मायने रखेंगी। आप थूक का उपयोग नहीं कर सकेंगे, इसलिए मामला अलग होगा। इंग्लैंड में टेस्ट मैच के दौरान कई मौकों पर गेंद स्विंग नहीं करती। मुझे नहीं पता कि वह हरा विकेट बनाएंगे या नहीं। अगर गेंद स्विंग नहीं हुई, तो स्विंग यॉर्कर आप शायद नहीं देख पाएंगे।'
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।