नई दिल्लीः भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले वनडे मैच के दौरान टीम इंडिया को 66 रनों से शानदार जीत मिली। लेकिन इसी के साथ-साथ भारतीय टीम को दो करारे झटके भी लगे हैं। एक तरफ जहां फील्डिंग के दौरान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए, वहीं कुछ समय बाद टीम के उपकप्तान रोहित शर्मा भी फील्डिंग में नदारद दिखे। इसके बाद बीसीसीआई ने ट्वीट करके पूरी जानकारी दी।
श्रेयस अय्यर को फील्डिंग के दौरान आठवें ओवर में चोट लगी जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुसार, अय्यर जब जॉनी बेयरस्टो के शॉट पर बाउंड्री होने से रोकने का प्रयास कर रहे थे तब उन्हें बाएं कंधे में चोट लग गई। उन्होंने बाउंड्री जाने से रोक दिया लेकिन बाद में उन्हें कंधे पर दर्द होने लगा जिसके कारण अय्यर को मैदान से बाहर ले जाया गया।
इसके अलावा, बीसीसीआई ने बताया कि सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा भी फील्डिंग करने नहीं उतरे हैं। रोहित को बल्लेबाजी करते वक्त मार्क वुड की गेंद पर चोट लगी थी और उन्हें बाद में दर्द का एहसास हुआ। इससे पहले इंग्लैंड के सैम बिलिंग्स को भी फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।