नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने शनिवार को खुद को मुश्किल में डाल लिया जब उन्होंने कोविड-19 से संबंधित एक ट्वीट किया। बता दें कि महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर बताया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव हैं और घर में पृथकवास में हैं। पीटरसन को शायद इस बात का अंदाजा नहीं था और उन्होंने अपने विचार प्रकट करते हुए ट्वीट किया, 'क्या कृपया कोई मुझे बताएगा, आपको दुनिया को घोषित करने की जरूरत क्या है कि आपको कोविड है?'
इस पर टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने केविन पीटरसन की टांग खींचते उन्हें सबक भी सिखाया। युवी ने जवाब दिया, 'आपको आज ही इस बात का ख्याल क्यों आया और पहले क्यों नहीं?' इसके बाद युवराज ने दूसरा जवाब दिया, 'हाहा, बस आपकी टांग खींच रहा हूं दोस्त।'
पीटरसन को जल्द ही पता चल गया कि सचिन तेंदुलकर कोविड-19 पॉजिटिव हैं और उन्होंने युवराज सिंह को जवाब देते हुए मास्टर ब्लास्टर से माफी मांगी। पीटरसन ने जवाब दिया, 'अभी देखा कि सचिन तेंदुलकर कोविड-19 पॉजिटिव हैं। ऊप्स! माफ करना सचिन तेंदुलकर। जल्दी ठीक हों दोस्त।'
बाद में पीटरसन ने एक और ट्वीट करके अपने इरादे स्पष्ट किए। उन्होंने ट्वीट किया, 'यह बहुत साधारण और किसी को नुकसान नहीं पहुंचाने वाला सवाल था कि कई लोग सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर क्यों कोविड होने की घोषणा करते हैं। आस-पास के लोगों को यह बताना ठीक है ताकि वह अगर आपके संपर्क में आया है तो अपना परीक्षण कराएं। यह बात जायज भी है।'
क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को बताया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं। महान क्रिकेटर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, 'हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं, मैंने खुद को होम क्वारंटीन कर लिया है, इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं, मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं।'
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।