आईपीएल इतिहास में कई ऐसे रिकॉर्ड और आंकड़े बने हैं जो सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हैं। सबसे ज्यादा रनों का रिकॉर्ड हो या फिर सबसे ज्यादा बार शून्य पर आउट होने का आईपीएल रिकॉर्ड। कुछ रिकॉर्ड्स को टीमें याद रखना चाहती हैं तो कुछ अनचाहे रिकॉर्ड्स वे भुला देना चाहती हैं या उसको सुधारने का प्रयास करती हैं। ऐसा ही एक अनचाहा रिकॉर्ड है सबसे ज्यादा मुकाबले गंवाने का आईपीएल रिकॉर्ड।
दुनिया की इस सबसे बड़ी टी20 लीग में सबसे ज्यादा मैच गंवाने का रिकॉर्ड उस टीम के नाम दर्ज है जिसने पिछले सीजन में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल तक का सफर तय किया लेकिन एक बार फिर खिताब जीतने से चूक गए। जी हां, दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals)। आईपीएल के अब तक 13 सीजन में इसी टीम ने सबसे ज्यादा मैच गंवाए हैं।
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक आईपीएल इतिहास में 194 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 84 मैच जीते हैं जबकि 105 मैच गंवाए हैं। उनकी जीतने का प्रतिशत रहा है 44.53%, वहीं अगर बात करें दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली टीम की, तो यहां नंबर आता है पंजाब किंग्स का। आइए जानते हैं कौन सी है सबसे ज्यादा मैच गंवाने वाली टॉप-5 टीमें
1. दिल्ली कैपिटल्स ( Delhi Capitals ) - 105 हार
2. पंजाब किंग्स ( Punjab Kings ) - 101 हार
3. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ( Royal Challengers Bangalore ) - 100 हार
4. कोलकाता नाइट राइडर्स ( Kolkata Knight Riders ) - 90 हार
5. मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians ) - 81 हार
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।