नई दिल्ली: पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में पाकिस्तानी बल्लेबाजों की रक्षात्मक सोच के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है। इंजमाम ने कहा कि पाकिस्तानी बल्लेबाज मौजूदा सीरीज में अपने शॉट्स खेलने में घबरा रहे हैं। इंजमाम ने साथ ही कहा कि अगर इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में हराकर मौजूदा सीरीज में पाकिस्तान को बराबरी करनी है तो उसे आक्रामक क्रिकेट खेलने की जरूरत है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'पाकिस्तानी बल्लेबाज अपने शॉट खेलने में घबरा रहे हैं। अगर आपने ज्यादातर बल्लेबाजों के विकेट देखे होंगे तो पाएंगे कि सभी के बल्ले उनके पैर के पीछे थे। जब आप गेंद का सामना करने जाते हो तो आपका बल्ला पैर के आगे होना चाहिए। आपके कैच स्लिप में इसलिए जा रहे हैं क्योंकि आप बेहद रक्षात्मक सोच के साथ खेल रहे हैं।'
पाकिस्तान की टीम दूसरे टेस्ट के पहले दिन 45.4 ओवर में 126/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी। यह दिन बारिश से बाधित रहा था। दूसरा दिन भी इससे अलग नहीं रहा और बारिश के कारण केवल 40.2 ओवर का खेल संभव हो सका। खराब रोशनी के कारण स्टंप्स जल्दी घोषित कर दिए गए और पाकिस्तान की टीम 223/9 के स्कोर पर थी। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान 60 रन बनाकर डटे हुए थे।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।