साल 2020 में क्रिकेट काफी कम हुआ क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के कहर ने विश्व खेल जगत को हिला डाला। हालांकि फिर भी साल के शुरुआती व अंतिम हिस्से में क्रिकेट हुआ और खासतौर पर टी20 क्रिकेट के खूब मैच खेले गए। आइए जानते हैं इस साल टी20 क्रिकेट में 5 सर्वश्रेष्ठ पारियां किन खिलाड़ियों ने खेलीं।
साल 2020 में जिन 5 सबसे बड़ी टी20 पारियों की हम बात करने जा रहे हैं, इसमें लीग टूर्नामेंट से लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक शामिल है। साल 2020 की सबसे बड़ी टी-20 क्रिकेट पारी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस (बीबीएल 2020) के नाम रही। जिन्होंने बिग बैश लीग में साल की शुरुआत में ही धमाकेदार पारी खेल डाली थी।
Cricket News (क्रिकेट न्यूज़) Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Network Hindi पर। और साथ ही IPL News in Hindi (आईपीएल न्यूज़) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।